West Bengal: भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी के काफिले में ट्रक ने मारी टक्कर, जानें फिर क्या हुआ

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बीजेपी के विधायक सुवेंदु अधिकारी (BJP MLA Suvendu Adhikari) का काफिला एक बार फिर से हादसे का शिकार हो गया है। विधायक सुवेंदु अधिकारी के काफिले में शामिल पुलिस के एक वाहन एक ट्रक ने टक्कर मार दी। 15 दिनों के भीतर इस तरह की ये दूसरी घटना है। हालांकि, पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (West Bengal Police) मामले की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीती रात पश्चिम बंगाल के पूर्वी कोलकाता (East Kolkata) में कालिकापुर के पास भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी के काफिले में शामिल एक पुलिस वाहन (Police Vehicle) को ट्रक ने जोदार टक्कर मार दी। लेकिन गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए ट्रक ड्राइवर का नाम राम नाराणय राम है और वह बिहार का रहने वाला है।
खबर है कि हादसे के समय बीजेपी विधायक का काफिला ईएम बाईपास पर था और एनडीसीबीआई हवाई अड्डे की ओर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक पीछ से आया और काफिले में शामिल पुलिस वाहन को टच करता हुआ निकल गया। टक्कर से पुलिस वाहन के शीसे टूट गए। घटना के बाद काफिले को तत्काल रोका गया। वहीं सुरक्षा बलों ने ट्रक को भी रोका लिया। पुलिस के मुताबिक, ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार, आज ट्रक ड्राइव को कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले इस महीने की शुरुआत यानी एक जुलाई को भी बीजेपी नेता के काफिले में शामिल एक कार इस तरह के हादसे का शिकार हुई थी। तब बीजेपी विधायक सुवेंदु अधिकारी कांथी से तमलुक जा रहे थे। पुलिस ने बताया था इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS