चुनाव 2021: बंगाल में बीजेपी ने लगाए पोस्टर, ममता दीदी ने कर दिया पलटवार

चुनाव 2021: बंगाल में बीजेपी ने लगाए पोस्टर, ममता दीदी ने कर दिया पलटवार
X
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही भाजपा और टीएमसी ने जुबानी जंग तेज हो चली है।

चुनाव 2021: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही भाजपा और टीएमसी ने जुबानी जंग तेज हो चली है। बीजेपी ने बंगाल में कई जगहों पर पोस्टर जारी कर दिए हैं। जिनमें बंगाल को बेटी चाहिए, बुआ नहीं लिखा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही बीजेपी ने आज एक पोस्टर जारी करते हुए कहा है कि बंगाल को उसकी बेटियां चाहिए, बुआ नहीं। पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सड़क पर उतर आईं। ममता बनर्जी ने कोलकाता में ई-बाइक रैली निकाली। वहीं ई-बाइक पर पीछे बैठीं ममता बनर्जी ने गले में महंगाई का पोस्टर लटकाया हुआ था।

भाजपा ने शनिवार को टीएमसी के प्रचार अभियान के दौरान बंगाल वांट्स इट्स ओन डॉटर का मुकाबला करने के लिए एक पोस्टर जारी किया है। बीजेपी में लिखा है कि बंगाल अपनी खुद की बेटी चाहता है, पिशी नहीं और बंगाल से पार्टी की महिला नेताओं के चेहरे हैं।


पोस्टर में बंगाल की नौ महिला भाजपा नेताओं के चेहरे हैं। जिनमें रूपा गांगुली, देबोश्री चौधरी, लॉकेट चटर्जी, भारती घोष, अग्निमित्र पॉल शामिल हैं। पोस्टर के साथ बीजेपी ने ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी का मजाक उड़ाया।

जिसके बाद टीएमसी ने हमले का जवाब देते हुए कहा कि बंगाल बीजेपी की महिला नेत्रियों को आगे कर दिया है। बंगाल बीजेपी ने अपनी नौ महिला नेताओं का पोस्टर जारी करते हुए कहा है कि बंगाल को अपनी बेटी चाहिए बुआ नहीं। इस पोस्टर में बीजेपी ने ममता बनर्जी को बुआ के तौर पर पेश किया है।

Tags

Next Story