संघ की तारीफ करने पर CM ममता पर विपक्ष हुआ हमलावर, तो RSS ने ली चुटकी

भाजपा (BJP) की कट्टर विरोधी कही जानें वाली तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) प्रमुख और पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तारीफ कर सबको चौंका दिया। मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि आरएसएस (RSS) इतना भी बुरा नहीं है। जिसको लेकर उनके इस बयान पर राज्य में राजनीति गरमा गई हैं।
उनके इस बयान के बाद कांग्रेस से लेकर माकपा और एआईएमआईएम (AIMIM) तक कई विपक्षी दलों ने उन पर हमला बोला है। विपक्ष ने उन्हें अवसरवादी बताया है। दरअसल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि आरएसएस पहले इतना बुरा नहीं था, मुझे नहीं लगता कि वे अब भी बुरे हैं। आरएसएस में कई ऐसे लोग हैं जो अच्छे हैं और भाजपा का समर्थन नहीं करते हैं।
Kolkata, West Bengal | RSS was not so bad earlier, I don't think they are bad now either. There are many people in the RSS who are good & don't support the BJP: West Bengal CM Mamata Banerjee (31.08) pic.twitter.com/Tac3chfppB
— ANI (@ANI) September 2, 2022
वही ममता बनर्जी द्वारा आरएसएस की तारीफ किए जानें पर भाजपा ने कहा की हमें उनसे (ममता बनर्जी) सर्टिफिकेट लेने की जरुरत नहीं हैं। तो वही दूसरी ओर आरएसएस ने ममता से कहा कि हमारी सराहना न करें बल्कि राज्य में हो रही राजनीतिक हिंसा को रोकने की कोशिश करें। वही उनका ये बयान आने के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ममता बनर्जी पर हमला बोला है।
उन्होंने कहा, "2003 में भी उन्होंने आरएसएस को देशभक्त बताया था और बदले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने उन्हें दुर्गा कहा था।" ओवैसी ने कहा कि वह एक "हिंदू राष्ट्र" चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने गुजरात दंगों के बाद संसद में भाजपा सरकार (BJP Govt.) का बचाव किया था। एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, "उम्मीद है कि टीएमसी के मुस्लिम चेहरे उनकी ईमानदारी और निरंतरता के लिए उनकी प्रशंसा करेंगे।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS