ममता की PM मोदी को चुनौती : अपने आरोपों को साबित करो, वापस ले लूंगी 42 की उम्मीदवारी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने आज फिर प्रधानमंत्री के बयान पर पलटवार किया है। ममता ने कहा कि मैं आपको (पीएम मोदी) चुनौती देती हूं कि अगर आप अपने आरोपों को साबित कर सकते हैं कि हममे से एख भी कोयला माफिया का हिस्सा है, तो मैं अपने सभी 42 उम्मीदवारों को वापस ले लूंगी।
West Bengal CM Mamata Banerjee in Bankura: I challenge you (PM Modi) if you can prove your allegations that one of us is part of coal mafia, I will withdraw all my 42 candidates. If you are lying, you have to hold your ears and do a hundred sit ups before public. pic.twitter.com/mBQT59MP4J
— ANI (@ANI) May 9, 2019
ममता ने आगे कहा कि यदि आप झूठ बोल रहे हैं तो आपको अपने कानों को पकड़ना होगा और सार्वजनिक करने से पहले बार उठक बैठक करना होगा। बता दें कि पश्चिम बंगाल के पुरुलिया की एक चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि गरीबों का जीवन आसान बनाने, उन्हें अपना पक्का घर मिले, रसोई गैस का कनेक्शन मिले, बिजली मिले और शौचालय मिले। इसके लिए आपका यह सेवक दिन रात कार्य कर रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि पुरुलिया में संपदा की कमी नहीं है। आप काले सोने पर बैठे हुए हैं। लेकिन अब तक जो भी सरकारें रही हैं, उन्होंने यहां पर कोयला माफिया को खड़ा कर दिया है। तृणमूल वालों ने तो माफिया को ही सरकार का हिस्सा बना लिया है। हम इसे खत्म करना चाहते हैं और इसके लिए हमें एक बार मौका दीजिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS