पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने किया ऐलान, पुलिस दिवस के मौके पर कोरोना वॉरियर्स को दिया जाएगा सम्मान

पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने किया ऐलान, पुलिस दिवस के मौके पर कोरोना वॉरियर्स को दिया जाएगा सम्मान
X
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि पुलिस दिवस के दिन कोरोना काल में कार्य करने वाले लोगों को सम्मान दिया जाएगा। बता दें कि पुलिस दिवस एक सितंबर को मनाया जाने वाला है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि पुलिस दिवस के दिन कोरोना काल में कार्य करने वाले लोगों को सम्मान दिया जाएगा। बता दें कि पुलिस दिवस एक सितंबर को मनाया जाने वाला है।

ममता बनर्जी ने किया ऐलान

ममता बनर्जी ने कहा है कि एक सितंबर को पुलिस दिवस के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में इस दिन को उन सभी पुलिस वालों को सम्मान दिया जाएगा, जिन्होंने कोरोना काल में अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना राज्य के लोगों की सुरक्षा के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

विश्व भारती यूनिवर्सिटी के पास न हो कोई कंस्ट्रक्शन

उन्होंने कहा कि विश्व भारती एक केंद्रीय विश्व विद्यालय है। मैं वहां पर ऐसे किसी कन्स्ट्रक्शन को अनुमति नहीं दे सकती, जो प्रकृति की सुंदरता को खराब कर सकती है। उन्होंने कहा कि मैं वाइस-चान्सेलर को आग्रह करती हूं कि वो डीएम और एसपी से इस बारे में बात करें। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होना चाहिए जो संस्कृति और परंपराओं को नष्ट करे।


Tags

Next Story