Live: पश्चिम बंगाल: शाह के बाद सीएम ममता का रोड शो, बीरभूम में निकाल रही मार्च

Live: पश्चिम बंगाल: शाह के बाद सीएम ममता का रोड शो, बीरभूम में निकाल रही मार्च
X
पश्चिम बंगाल में अगली साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां पूरे जोरशोर से जुटी हुई हैं। इसी बीच आज मंगलवार को बीरभूम में सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्व में शक्ति प्रदर्शन हो रहा है

पश्चिम बंगाल में अगली साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां पूरे जोरशोर से जुटी हुई हैं। इसी बीच आज मंगलवार को बीरभूम में सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्व में शक्ति प्रदर्शन हो रहा है। इस प्रदर्शन में सीएम ममता के अलावा कई टीएमसी विधायक और सांसद मौजूद हैं। वहीं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हैं। पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हो रहे कुकृत्य व्यवहार के खिलाफ भाजपा भी विरोध मार्च निकाल चुकी है।

एक दिन पहले ही भाजपा पर तंज कसते हुए सीएम ममता ने कहा कि वह अन्य राज्यों के बाहरी लोगों से पश्चिम बंगाल आने वाले लोगों को कैसे बुला सकती है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा था कि बंगाल की रीढ़ और आत्म-गौरव को तोड़ने का प्रयास भाजपा के दवारा किया जा रहा है।

बीरभूम जिले में मीडिया से बातचीत के दौरान ममता ने कहा कि भाजपा के गुंडे बंगाल में गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश कर रही है। वहीं बनर्जी ने आरोप लगता हुए कहा कि भाजपा अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में बाहरी लोगों को लाने जा रही है।

वहीं आगे कहा कि हम अपने देशवासियों को बाहरी नहीं कहा। निश्चित रूप से हम सभी किसी भी राज्य में जा सकते हैं। हम जो कह रहे हैं। हमारी संस्कृति भारतीयता की है न कि विदेशी विचारों से आती है। देश में संस्कृति और ज्ञान के सभी संस्थानों और केंद्रों की नींव को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Tags

Next Story