West Bengal: ममता कैबिनेट का बड़ा ऐलान, बंगाल में बनेंगे 7 नए जिले

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने राज्य में 7 नए जिले (7 new districts in the state) बनाने का ऐलान कर दिया है। इससे पहले वह कई मौकों पर नए जिले बनाने की बात कह चुकी हैं। वहीं इसी कैबिनेट में साफ कर दिया है कि बुधवार को राज्य में कैबिनेट में फेरबदल होने जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम बनर्जी ने कैबिनेट बैठक में कहा कि 7 नए जिले बनने के बाद राज्य में कुल 23 की जगह पर 30 जिले होंगे। 7 नए जिलों में सुंदरबन, इच्छामती, राणाघाट, बिश्नुपुर, जंगीपुर, बेहरामपुर और एक और जिले का नाम बशीरहाट में रखा जाएगा।
ममता कैबिनेट ने इन 7 नए जिलों पर लगाई मुहर
1. सुंदरबन
2. इच्छामती
3. रानाघाट
4. बिश्नुपुर
5.जंगीपुर
6. बेहरामपुर
7. बशीरहाट
जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक राज्य में सिर्फ 23 जिले थे लेकिन अब कैबिनेट के इस प्रस्ताव के पास होने के बाद राज्य में कुल जिलों की संख्या 30 हो जाएगी। अभी 7 नए बिलों के प्रस्ताव को विधानसभा में अंतिम मुहर के लिए पेश किया जाएगा।
3 अगस्त को होगा विभागों का बंटवारा
ममता बनर्जी ने कैबिनेट फेरबदल की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मीडिया में कहा जा रहा है कि हम पूरे मंत्रालय को भंग करने जा रहे हैं, जो कि बिल्कुल गलत है। हां... फेरबदल होगा। लेकिन कुछ मंत्रालयों में ही करने की योजना है। हमने मंत्री सुब्रत मुखर्जी, साधन पांडे को खो दिया है। पार्थ जेल में है। इसलिए उसका सारा काम करना है। मेरे लिए अकेले संभालना संभव नहीं है। इसलिए इस बुधवार को जरूरी मंत्रालय में फेरबदल किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS