Odisha Train Accident: ममता ने कटक जाकर पीड़ितों को दिया चेक, किया नौकरी का वादा

Odisha Train Accident: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे के पीड़ितों से मिलीं। उन्होंने कटक के अस्पताल में उपचाराधीन घायलों का हालचाल पूछा। इसके बाद सीएम ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद के लिए सहायता राशि के चेक वितरित किए। इसके अलावा उन्होंने राज्य के पीड़ित परिवारों के एक सदस्य को नौकरी (Job) देने का भी ऐलान किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि इस हादसे में जिन लोगों का हाथ-पैर कट गया है, हम उन्हें नौकरी देंगे। साथ ही मृतकों के परिजनों को भी नौकरी दी जाएगी। मुझे सीबीआई (CBI) जांच को लेकर कुछ नहीं कहना है। यह घटना कैसे हुई, कितने लोग मारे गए, इसकी सच्चाई सामने आनी चाहिए। फिलहाल पीड़ित परिवारों की मदद करने का वक्त है।
बता दें कि ममता बनर्जी रेल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा और होमगार्ड (Home guard) की नौकरी देने की घोषणा पहले ही कर चुकी थी। ममता ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल और ओड़िशा सरकार मिलकर काम कर रही है। घायलों का फ्री में इलाज करवाया जा रहा है। हमारी सरकार ने 100 एंबुलेंस और 40 अफसरों की टीम यहां का प्रबंधन देखने के लिए भेजा है। पश्चिम बंगाल के 103 लोगों के शवों की पहचान कर ली गई है और 97 लोगों का इलाज चल रहा है। 31 लोग अभी भी लापता हैं।
Also read- Odisha Train Accident: विस्तार से समझिए हादसे की Inside Story, इतने पैसेंजर थे सवार
सीबीआई कर रही बालासोर ट्रेन हादसे की जांच
बता दें कि बीते शुक्रवार को ओड़िशा के बालासोर के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express), यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (Yesvantpur-Howrah Express) और मालगाड़ी आपस में टकरा गई थी। इस दुर्घटना में करीब 275 लोग मारे गए थे और 1100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। सभी घायलों का इलाज ओड़िशा के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
Also read- Odisha Train Accident की सीबीआई जांच शुरू, अब पता चलेगा हादसा या क्राइम
इस ट्रेन हादसे की जांच सीबीआई को सौंपी गई है। सीबीआई ने बीते कल यानी मंगलवार से अपनी जांच शुरू कर दी थी। जांच के पहले दिन स्थानीय रेलवे अधिकारियों के बयान दर्ज किए गए। आज बुधवार को जांच का दूसरा दिन है। सीबीआई ने आज भी घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया। साथ ही, रेलवे स्टेशन का मुआयना कर कई अन्य कर्मचारियों और अधिकारियों के भी बयान दर्ज किए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS