Bengal Election 2021: अमित शाह ने बंगाल में शारणार्थी परिवारों के साथ किया भोजन, बोले- सरकार बनते ही दोषियों को भेजेंगे जेल

West Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर गृह मंत्री अमित शाह दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने दूसरी बार फिर एक कार्यकर्ता के घर खाना खाया है। साथ ही परिवर्तन यात्रा के दौरान सीएम ममत बनर्जी पर जमकर निशाना भी साधा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमित शाह ने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार बनने पर दोषियों को जेल भेजा जाएगा। आगे कहा कि ममता के गुंडों ने हमारे 130 कार्यकर्ताओं को मार डाला है। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। इसका कर्ज तो चुकाना ही होगा।
बंगाल में अमित शाह ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि बंगाल में हुई राजनीतिक हिंसा में भाजपा के कई कार्यकर्ता मारे गए। इसका बदला सिर्फ बंगाल की धरती पर ताकत के साथ कमल खिलने का है। शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में गंगोत्री से गंगासागर तक मां गंगा के शुद्धिकरण के लिए नमामि गंगे कार्यक्रम चला है, लेकिन वो बंगाल आकर रूक जाता है। यहां भाजपा की सरकार बनने के बाद हम सुनिश्चित करेंगे कि केंद्र की पर्यटन संबंधी सभी योजनाएं यहां लागू हों। गंगासागर को हम अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन सांस्कृतिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने जा रहे हैं। गंगासागर को केंद्र की प्रसाद योजना के तहत भी लाएंगे।
रैली के दौरान शाह ने कहा कि बंगाल की धरती पर ताकत के साथ कमल खिलने वाला है। आप एक बार बंगाल में भाजपा की सरकार बना दीजिए, बंगाल के सभी सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। केंद्र की कई योजनाओं का लाभ जनता को ममता सरकार में नहीं मिल रहा है। शिक्षक भाइयों को उचित मानदंड मिले। इसके लिए एक कमेटी का गठन भाजपा सरकार करेगी।
इससे पहले 19 दिसबंर को गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल का दौरान किया था। जहां उन्होंने मिदनापुर में एक किसान सनातन सिंह के घर भोजन किया था। शाह के साथ ही कई और मंत्री नेता शामिल हुए थे। बंगाल में भाजपा लगतार चुनाव प्रचार कर रही है और इस बार वो टीएमसी टक्कर देने का सोच रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS