बंगाल में आफत: शपथ ग्रहण से पहले सीएम ममता के चार नेताओं के खिलाफ राज्यपाल ने दी CBI जांच की इजाजत, जानें कौन-कौन नेता बनेंगे कैबिनेट मंत्री

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार बन गई हो। लेकिन अभी उनके मंत्रिमंडल का विस्तार होना बाकी है। ऐसे में सोमवार को टीएमसी के कई नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे। लेकिन उससे पहले राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी की परेशानी बढ़ा दी है। ममता बनर्जी ने बीती 5 मई को तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने टीएमसी के चार नेताओं के खिलाफ सीबीआई जांच की इजाजत दे दी है। यह चारों नेता कल सोमवार को कैबिनेट मंत्री के पद की शपथ लेने वाले थे। उसमें फिरहाद हाकिम, सुब्रत मुखर्जी, मदन मित्रा और शोभन चटर्जी का नाम शामिल है।
शारदा और नारदा स्कैम
जानकारी के लिए बता दें कि बंगाल में शारदा और नारदा स्कैम को लेकर लगातार जांच जारी है और इस मामले में सीबीआई जांच भी चल रही है। इसमें टीएमसी के कई नेताओं के नाम शामिल हैं। अब इन नेताओं के खिलाफ सीबीआई जांच के लिए राज्यपाल ने इजाजत दे दी है। जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को बंगाल में कुल 40 मंत्री पद की शपथ लेंगे। जिसमें 24 कैबिनेट मंत्री होंगे। 10 स्वतंत्र प्रभार और 9 राज्य मंत्री होंगे।
जानें कौन नेता बनेंगे कैबिनेट मंत्री
अमित मित्रा
पार्थ चटर्जी
सुब्रत मुखर्जी
साधन पाण्डे
ज्योतिप्रिय मल्लिक
ब्रात्य बसु
बंकिम चंद्र हाजरा
अरूप विश्वास
मलय घटक
डॉ मानस भुइयां
सोमेन महापात्र
उज्ज्वल विश्वास
अरूप राय
फिरहाद हकीम
रथीन घोष
डॉ शशि पांजा
चंद्रनाथ सिंह
शोभनदेव चटोपाध्याय
पुलक राय
गुलाम रब्बानी
विप्लव मित्र
जावेद खान
सपन देबनाथ
सिद्दिकुल्ला चौधरी
ये होंगे स्वतंत्र प्रभार (राज्य मंत्री)
बेचाराम मन्ना
सुब्रत साहा
हुमायूं कबीर
अखिल गिरि
चंद्रिमा भट्टाचार्य
रत्ना दे नाग
संध्यारानी टुडू 32
बुलु चिक बराई
सुजीत बोस
इंद्रनील सेन
ये होंगे राज्य मंत्री
दिलीप मंडल
अखरूज्जमां
शिउली साहा
श्रीकान्त महतो
जसमीन शबीना
वीरवाहा हांसदा
ज्योत्सना मंडी
मनोज तिवारी
परेश चन्द्र अधिकारी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS