राम मंदिर निर्माण के लिए अक्षय कुमार और गौतम गंभीर के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने दिया दान, 5,00,001 रुपये की राशि भेजी

राम मंदिर निर्माण के लिए देश में दान करने वालों की लिस्ट सामने आ रही है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए राजभवन में विश्व हिंदू परिषद और श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल को 5,00,001 रुपये की राशि दान में दी है।
West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar and his wife Sudesh Dhankhar donated a sum of Rs 5,00,001 to a delegation of Vishwa Hindu Parishad and Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra at Raj Bhawan in Kolkata for the construction of Ram Mandir in Uttar Pradesh's Ayodhya.
— ANI (@ANI) January 21, 2021
(File photo) pic.twitter.com/1Shk89YKfV
आज ही भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने चंदा दिया है। राम मंदिर के निर्माण के लिए उन्होंने एक करोड़ रुपये का चंदा दिया है। फिलहाल, गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से सांसद हैं और इनकी कई एनजीओ भी हैं। इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा देने की अपील की थी।
जानकारी के लिए बता दें कि राम मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई हस्तियों ने चंदा दिए हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पिछले साल अगस्त में भूमि पूजन किया था जिसके बाद मंदिर निर्माण के लिए लोगों ने दिल खोलकर चंदा देना शुरू कर दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS