पश्चिम बंगाल: राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने महुआ मोइत्रा के आरोपों का दिया जवाब, जाने क्या कहा

पश्चिम बंगाल: राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने महुआ मोइत्रा के आरोपों का दिया जवाब, जाने क्या कहा
X
पश्चिम बंगाल में ओएसडी के पदों को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा आमने सामने हैं। अब राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने महुआ मोइत्रा के द्वारा लगाए गए आरोपों पर जवाब दिया है।

पश्चिम बंगाल में ओएसडी के पदों को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा आमने सामने हैं। अब राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने महुआ मोइत्रा के द्वारा लगाए गए आरोपों पर जवाब दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा है कि ओएसडी के पदों पर कोई भी मेरा करीबी रिश्तेदार नहीं है।

सभी लोग अलग-अलग जाति से हैं। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट के माध्यम से मीडिया में कहा कि राजभवन में व्यक्तिगत स्टॉफ में कार्य करने वाले लोगों में रिश्तेदारों को नियुक्त किया गया है। यह पूरी तरह से गलत है। ओएसडी 3 राज्यों से हैं। वो सभी चार अलग-अलग जातियों से संबंध रखते हैं। इनमें से कोई भी मेरे परिवार या करीबी रिश्तेदार का हिस्सा नहीं है। चार न तो मेरी जाति के हैं और न ही मेरे राज्य से हैं।

टीएमसी सांसद महुआ मित्रा ने लगाया था ये आरोप

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने रविवार को ज्यपाल जगदीप धनखड़ पर निशाना साधा था। सांसद महुआ मोइत्रा ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर राजभवन में ओएसडी पदों पर अपने परिवार के लोगों और परिचितों को नियुक्त करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि 'अंकल जी' अपने पूरे गांव और खानदान को राजभवन में ले आए हैं।

महुआ मोइत्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर एक लिस्ट भी साझा की थी। इस लिस्ट में राज्यपाल के ओएसडी अभ्युदय शेखावत, ओएसडी-समन्वय अखिल चौधरी, ओएसडी-प्रशासन रुचि दुबे, ओएसडी-प्रोटोकॉल प्रसांत दीक्षित, ओएसडी-आईटी कौस्तव एस वलिकर और नव-नियुक्त ओएसडी किशन धनखड़ आदि का नाम शामिल है। इसके अलावा सांसद ने यह भी कहा कि शेखावत धनखड़ के बहनोई के बेटे, रुचि दुबे उनके पूर्व एडीसी मेजर गोरांग दीक्षित की पत्नी और प्रसंत दीक्षित भाई हैं। वहीं वलिकर, धनखड़ के मौजूदा एडीसी जनार्दन राव के बहनोई हैं। जबकि किशन धनखड़ राज्यपाल के एक और करीबी रिश्तेदार हैं।

Tags

Next Story