कोलकाता: इमारत में आग से चार फायर फाइटर समेत 9 की मौत, आधी रात ममता मौके पर पहुंचीं

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के स्ट्रैंड रोड स्थित एक बहुमंजिला इमारत की 13वीं मंजिल भीषण आग लग गई। इस हादसे में दमकलकर्मियों समेत 9 लोगों की मौत हो गई है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में मरने वालों में चार फायरल फाइटर और आरपीएफ के जवान भी थे।
पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने इस हादसे में मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौके पर पहुंची गईं, उनके साथ मंत्री सुजीत बोल और फिरहाद हाकिम भी थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए 13वें फ्लोर पर चढ़े थे। इस फ्लोर तक पहुंचने के लिए दमकलकर्मियों ने लिफ्ट का इस्तेमाल किया। लेकिन जब वे 13वें फ्लोर तक पहुंचें तो उनका दम घुटने लगा। फिलहाल पुलिस कमिश्नर दमकल कर्मियों के साथ मौके पर मौजूद हैं। आग की खबर मिलते ही इमारत के आसपास ट्रैफिक बंद कर दिया गया और इमारत को खाली करा लिया गया था।
पूर्व रेलवे के प्रवक्ता कमल देव दास ने बताया कि न्यू कोयलाघाट इमारत में आग लगी है। इस इमारत में पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे का जोनल कार्यालय भी है। जबकि भूतल पर एक कंप्यूटराइज टिकट बुकिंग केंद्र भी है। वहीं, पुलिस ने बताया कि आग बुझाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए स्ट्रैंड रोड पर आवाजाही को रोक दिया है।
आग की घटना में मारे गए दमकलकर्मियों के बारे में जानकारी देते हुए सीएम ममता ने बताया, हमारे सात लोग (अब 9) मारे गए, जिनमें से 4 दमकलकर्मी थे। जो लिफ्ट के जरिए से जल्दी घटनास्थल पर पहुंचना चाहते थे, पर लिफ्ट में करंट आ गया जिस कारण ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो गई।
पीएम मोदी ने भी किया सहायता का ऐलान
समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में आग लगने से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पीएमएनआरएफ (PMNRF) से 2 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दी। बता दें कि कोलकाता में पूर्वी रेलवे के कार्यालय में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS