पश्चिम बंगाल: अमित शाह ने बताया- क्या है देश के लिए मोदी सरकार का मुख्य लक्ष्य, BSF को लेकर दिया बड़ा बयान

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दौरे पर पहुंचे हैं। शाह ने हरिदासपुर, बीरभूम (Birbhum) में मैत्री संग्रहालय (Maitri Museum) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अमित शाह के साथ बीजेपी नेता नेता शुवेंदु अधिकारी (BJP leader Shuvendu Adhikari), केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक और अन्य नेता मौजूद रहे। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को शाह ने संबोधित किया। अमित शाह ने अपने संबोधिन में कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। इसका मुख्य कारण हमारी सीमाएं सुरक्षित होना है। देश के गृह मंत्री के कारण मैं चैन से इसलिए सो पाता हूं क्योंकि हमारे जवान सीमा पर तैनात होकर देश की सुरक्षा कर रहे हैं।
बीएसएफ की वीरता और समर्पण के कारण इसे आजतक एक महावीर चक्र, चार कीर्ति चक्र, 13 वीर चक्र और 13 शौर्य चक्र मिले हैं। बीएसएफ के अनेक जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान देश की सीमाओं से खिलवाड़ करने वालों से मुकाबला करने में दिया है। शाह ने आगे कहा कि मोदी सरकार का मुख्य लक्ष्य देश की आंतरिक व बाह्य सुरक्षा को अभेद्य बनाना है। दुनिया की आधुनिक तकनीक को बीएसएफ को उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है। आज सतलुज, कावेरी और नर्मदा ये तीन फ्लोटिंग बीओपी को राष्ट्र को समर्पित किया गया है। ये बीओपी सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं।
अमित शाह ने आगे कहा कि 70 के दशक में जब हमारे पड़ोसी देश में मानव अधिकारों का हनन हुआ, अत्याचार के समय वहां से एक बयार हमारे यहां शरणार्थियों की आई, उस समय बीएसएफ और भारतीय सेना दोनों ने मिलकर बड़ी वीरता से उन क्षेत्र में मानव अधिकरों की रक्षा भी की और बांग्लादेश को जन्म देने का काम भी किया। जिस प्रकार की आधुनिक व्यवस्था की गई हैं, वो यहां घुसपैठ और तस्करी को रोकने के लिए पर्याप्त है।
80 किमी का ये क्षेत्र बहुत कठिन है, लेकिन मुझे आप लोगों के शौर्य पर पूरा भरोसा है। आज यहां पर एक मैत्री संग्रहालय का भी शिलान्यास किया गया है। पीएम मोदी का यही प्रयास रहता है कि बॉर्डर पर तैनात जवान को कम से कम कठिनाई हो। इसलिए आप अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बीता पाएं, ऐसी कार्य प्रणाली की रचना और जहां आपकी पोस्टिंग है, वहां की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के लक्ष्य को लेकर हम चले हैं। बीएसएफ में अब महिलाओं की भी तैनाती होने लगी है। महिलाएं गर्व से पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मां भारती की सेवा कर रही हैं। महिलाओं के लिए अलग बैरक और सभी सुविधाओं का ख्याल रखना, इस पर एक पांच वर्ष का प्रोग्राम भारत सरकार ने बनाया है।
तस्करी और घुसपैठ से इस क्षेत्र को अभेद्य बनाना बीएसएफ का काम
आगे कहा कि तस्करी और घुसपैठ से इस क्षेत्र को अभेद्य बनाना बीएसएफ का काम है। हालांकि ये स्थानीय प्रशासन की मदद के बिना कठिन है। लेकिन आप विश्वास रखिए कि वो मदद भी जल्द मिले, ऐसी राजनीतिक स्थिति का निर्माण भी यहां जल्द होने वाला है। जनता का ऐसा दबाव बनेगा की मदद करने को सब मजबूर होंगे।
गूगल पर हमें फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
अपडेट खबरों के लिए हमारे फेसबुक और ट्विटर से जुड़ने के लिए क्लिक करें
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS