बस और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर, 25 लोग घायल

बस और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर, 25 लोग घायल
X
पश्चिम बंगाल में अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट में शुक्रवार को एशियन हाइवे पर एक बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम 25 लोग घायल हो गए।

पश्चिम बंगाल में अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट में शुक्रवार को एशियन हाइवे पर एक बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि इस हादसे में कम से कम 25 लोग घायल हो गए। जिनमें से छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस मामले की जानकारी शुक्रवार को पुलिस ने दी है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह लगभग साढ़े 10 बजे हुई जब अलीपुरद्वार में कामाख्यागुड़ी से ये लोग पड़ोसी कलिम्पोंग जिले में फागू चाय बागान में घूमने जा रहे थे। पुलिस के अनुसार मदारीहाट एक पर्वतीय क्षेत्र है। बस में छुट्टियां मनाने जा रहे लगभग 30 लोग सवार थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से बस की टक्कर हो गई। जिसमें करीब 25 लोग घायल हो गई। पुलिस ने बताया सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंची टीम ने स्थानीय लोगों की मदद घायलों को बस से बाहर निकाला।

पुलिस ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चालक समेत गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने अनुसार, बस में 30 लोग सवार थे जो अपनी छुट्टियां मनाने कालिम्पोंग जिले में फागु चाय बागान में घूमने जा रहे थे।

Tags

Next Story