West Bengal: नेता प्रतिपक्ष Shubhendu ने अभिषेक पर बोला हमला, कहा- उन्हें जेल जाना ही चाहिए

West Bengal: नेता प्रतिपक्ष Shubhendu ने अभिषेक पर बोला हमला, कहा- उन्हें जेल जाना ही चाहिए
X
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भ्रष्टाचार (Corruption) को लेकर जमकर सियासत हो रही है। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) ने मंगलवार को तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) पर जमकर हमला बोला। पढ़ें पूरी खबर...

West Bengal Politics: पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार (Corruption) को लेकर जमकर सियासत हो रही है। पहले शिक्षक भर्ती घोटाला, उसके बाद कोयला घोटाला और अब गायों की तस्करी को लेकर राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने सरकार पर जमकर हमला बोला है। पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) ने मंगलवार को सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) पर टिप्पणी करते हुए कहा, "भ्रष्ट व्यक्ति को जेल हर हाल में जाना चाहिए, यह हमारी मांग है। अभिषेक बनर्जी का नाम कई घोटालों में शामिल है। उन्हें जेल जाना ही चाहिए। हम तो ईडी (ED) से पूछना चाहते हैं कि उन्हें गिरफ्तार करने में इतना समय क्यों लग रहा है?"

दरअसल सोमवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) ने भतीजे अभिषेक बनर्जी की गिरफ्तारी को लेकर आशंका जताई थी। सोमवार को ममता ने कहा था, “उन्हें एक मैसेज मिला है, जिसमें जानकारी है कि टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी को गिरफ्तार किया जा सकता है।” बता दें कि सोमवार को सीएम ममता ने कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (Trinamool Congress Student Council) की स्थापना दिवस को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें किसी ने एक मैसेज भेजा था, जिसमें अभिषेक की गिरफ्तारी का दावा किया गया था। ममता ने आगे कहा था कि ईडी के छापेमारी के दौरान कुछ अतिरिक्त फाइलें कंप्यूटर में फीड कर दी गई हैं।

मैं स्वेच्छा से फांसी पर लटक जाऊंगा: अभिषेक

तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के स्थापना दिवस रैली में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा, "जब मैं अमेरिका से लौटा, तब ईडी के अधिकारी मेरे दफ्तर में आए। अगर 7 दिनों के बाद सीबीआई उसी जगह पर जाकर फाइलों को ढूंढती है, इसका मतलब वो मुझे बदनाम करना चाहती है। अभिषेक ने आगे कहा, "अगर मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार के खिलाफ एक भी सबूत है तो किसी ईडी (ED) या सीबीआई (CBI) की आवश्यकता नहीं है। मैं स्वेच्छा से फांसी पर लटक जाऊंगा।"

Also Read: Abhishek Banerjee को SC से झटका, ED की जांच पर रोक से इनकार

Tags

Next Story