Bengal Panchayat Election: ममता के चोटिल होने पर अधीर रंजन का वार, बोले- लोगों की भावनाओं का फायदा न उठाएं

West Bengal Panchayat Election: पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने हैं। इससे पहले राज्य के कई जिलों में हिंसा (Violence in bengal) भी देखने को मिली है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) बंगाल पंचायत चुनाव से पहले फिर एक बार चोटिल हो गई हैं। इसी को लेकर कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने सीएम पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों की भावनाओं का फायदा उठाने के लिए अपनी चोट का नाटक किया है।
ममता बनर्जी के घुटने में लगी थी चोट
बता दें कि मंगलवार को खराब मौसम के कारण सिलीगुड़ी के पास उनके हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग (Emergency Landing) कराई गई थी। सीएम बनर्जी को बाएं घुटने और कमर में चोट आई। यह घटना उस समय हुई जब वह 8 जुलाई के पंचायत चुनाव के लिए प्रचार के बाद राज्य के उत्तरी जिलों की दो दिवसीय यात्रा के बाद कोलकाता वापस लौट रही थीं। अधिकारियों ने उनकी तबीयत को लेकर बताया कि ममता बनर्जी को दो घंटे तक फिजियोथेरेपी दी गई और दो डॉक्टरों ने उनकी जांच की है।
अधीर रंजन चौधरी ने दी प्रतिक्रिया
मीडिया से मुखातिब होते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि पहले भी कई ऐसी सूचनाएं मिली थीं कि ममता बनर्जी घायल हो गई हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह पूरा मामला केवल लोगों की भावनाओं का फायदा उठाने के लिए रचा गया है।
Also Read: Bengal Panchayat Election: कूचबिहार में TMC के दो गुट आपस में भिड़े, एक की मौत, पांच घायल
भारतीय जनता पार्टी ने बताया था नाटक
बता दें कि ममता बनर्जी को पंचायत चुनाव (Panchayat Election) से पहले चोट लगने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने भी उन पर तंज कसा था। बीजेपी की तरफ से कहा गया था कि ममता बनर्जी को हर चुनाव से पहले चोट क्यों लग जाती है। वह जनता की सहानुभूति लेने के लिए चोट लगने का नाटक करती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS