Bengal Panchayat Election: तराजू के ताख पर महागठबंधन, CPI-Congress के मिलन से Mamata नाराज, हिंसा पर पलटवार

West Bengal Panchayat Election 2023: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) ने बंगाल पंचायत चुनाव (Bengal Panchayat Election) से पहले हो रही हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है। ममता ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है। ऐसे में महागठबंधन (Grand Alliance) एक बार फिर से तराजू के ताख पर बैठ चुका है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही हिंसा देखी जा रही है। बीते 1 सप्ताह से यहां भारी विवाद हो रहा है। इसको लेकर आज सीएम ममता ने विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने दक्षिण 24 परगना (24 Parganas) में कहा कि आज जो लोग बोल रहे हैं कि पश्चिम बंगाल में शांति नहीं है, मैं उनसे ये पूछना चाहती हूं कि CPI के राज में कितनी शांति होती थी। उस वक्त भी कत्लेआम हो रही थी, हिंसा भड़काई जा रही थी।
सीएम ममता का कांग्रेस पर तंज
सीएम ममता ने कांग्रेस (Congress) और सीपीआई (CPI) के गठबंधन पर भी सवाल उठाए हैं। बता दें कि कांग्रेस पार्टी समेत कई पार्टियां लोकसभा चुनाव 2024 में महागठबंधन करने की बात कर रहे हैं। इस महागठबंधन के लिए सीएम ममता की टीएमसी पार्टी भी राजी हो गई थी। सीएम ममता बनर्जी ने साफ कर दिया था कि वह लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करेगी। इस कड़ी में जब पश्चिम बंगाल चुनाव की तारीख सामने आई, तो कांग्रेस पार्टी ने टीएमसी की विरोधी पार्टी सीपीआई के साथ गठबंधन कर लिया है। ऐसे में सीएम ममता ने कांग्रेस पर जोरदार तंज कसा है।
#WATCH | "2.31 lakh nominations for Panchayat election were filed till yesterday, out of this 82,000 nominations were by TMC. Other parties filed 1-1.5 lakh nominations...Most of the people in BJP are thieves and goons," says West Bengal CM Mamata Banerjee in South 24 Parganas pic.twitter.com/Ob3nwVlFIa
— ANI (@ANI) June 16, 2023
महागठबंधन पर मंडराया खतरा
सीएम ममता ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस संसद में हमारा सहयोग चाहती है। हम बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस का सहयोग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन सीपीआई से हाथ मिलाने के बाद आप बंगाल में हमसे सहयोग मांगने न आएं। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से पश्चिम बंगाल काफी अहम राज्य है, क्योंकि यहां लोकसभा सीटों की संख्या 42 है। इसके अलावा बंगाल में ममता बनर्जी की पकड़ भी अच्छी है, लेकिन कांग्रेस ने बंगाल पंचायत चुनाव में टीएमसी के साथ हाथ नहीं मिलाकर सीपीआई के साथ गठबंधन कर लिया है। ऐसे में महागठबंधन पर एक बार फिर से खतरा मंडरा रहा है।
बोलीं- 2024 में मोदी को हटा दूंगी
सीएम ममता ने लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि मैं बदलाव चाहती हूं, बदला नहीं। वे बोल रहे हैं कि हमें रोकेंगे। अगर आप हमें डंडे से रोकने की कोशिश करते हैं, तो मैं भी विरोध करने के लिए अपने झंडे का इस्तेमाल करूंगी। जब तक मैं रहूंगी, तब तक कभी भेदभाव नहीं करूंगी। उन्होंने कहा कि इस पंचायत चुनाव के दौरान मैं ये ऐलान करती हूं कि 2024 में हम नरेंद्र मोदी को उनकी पद से हटा देंगे।
ये भी पढ़ें...Bengal Panchayat Election 2023: बंगाल में नहीं थम रही हिंसा, मुर्शिदाबाद में TMC नेता की कर दी हत्या
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS