पश्चिम बंगाल में Panchayat Election से पहले बवाल जारी, 24 परगना में बमबाजी से दहशत

West Bengal Panchayat Election 2023: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले भारी हिंसा देखी जा रही है। जिस दिन से पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ है, उसके बाद से ही प्रदेश में कोई न कोई घटना सामने आ रही है। पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान बीते तीन-चार दिनों से लगातार बवाल हो रहा है। आज बुधवार को फिर दक्षिण 24 परगना के कैनिंग में बीडीओ कार्यालय के बाहर टीएमसी के दो गुटों के बीच झड़प हो गई। इलाके में माहौल तनावपूर्ण है। भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।
#WATCH | A clash erupted between two groups of TMC outside the BDO office in Canning, South 24 Paraganas over nomination filing for West Bengal panchayat elections, earlier today pic.twitter.com/nv1wPEV7eR
— ANI (@ANI) June 14, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को साउथ 24 परगना जिले के कैनिन में कैंडिडेट्स के नॉमिनेशन के दौरान TMC के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर बम से हमला किया है। ऐसे में पूरे इलाके में भगदड़ मच गया है। एक गुट में ब्लॉक अध्यक्ष सैबल लाहिड़ी के नेतृत्व में TMC कार्यकर्ताओं ने कैनिंग बस स्टैंड के पास सड़क जाम कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के दूसरे गुट ने उन्हें कैनिंग में BDO ऑफिस में नॉमिनेशन फाइल करने जाते समय रोका। इस हिंसा के बाद से ही पुलिस ने लगातार स्थिति पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।
कार से एक दर्जन बम बरामद
दूसरे ओर बांकुड़ा जिले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से बम से भरा बैग बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि बैग में एक दर्जन बम भरे हुए थे। पुलिस ने उस कार को जब्त कर लिया है और मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस ने कहा कि जानबूझकर हालात बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ें...West Bengal: कांग्रेस Leader की हत्या के बाद मुर्शिदाबाद में तनाव का माहौल, TMC नेता बंदूक के साथ अरेस्ट
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS