पंचायत चुनाव में खेला होबे! फिर Election से पहले चोटिल हुई CM ममता, BJP बोली- इस बार नाटक नहीं चलेगा

पंचायत चुनाव में खेला होबे! फिर Election से पहले चोटिल हुई CM ममता, BJP बोली- इस बार नाटक नहीं चलेगा
X
पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के हेलीकॉप्टर की आज इमरजेंसी लैंडिग (Emergency Landing) कराई गई। इस दौरान सीएम ममता चोटिल हो गईं। इसको लेकर बीजेपी (BJP) ने ममता बनर्जी पर नाटक करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह हर चुनाव से पहले चोटिल क्यों हो जाती हैं।

West Bengal Panchayat Election: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के हेलीकॉप्टर (Helicopter) की आज इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई। इस दौरान सीएम ममता के पैर और कमर में चोटें आई हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसको लेकर बीजेपी ने ममता पर तंज कसा है। बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि हर चुनाव से पहले ममता चोटिल क्यों हो जाती हैं। बता दें कि पंचायत चुनाव को लेकर आज सीएम जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) के क्रिन्टी गई हुई थीं। जनसभा को संबोधित कर जब सीएम वापस लौट रही थी, इसी दौरान यह घटना हुई है।

विजिबिलिटी कम होने के कारण आपात लैंडिंग

बता दें कि जब सीएम ममता जनसभा को संबोधित कर वापस लौट रही थीं, इस दौरान अचानक तेज बारिश होने लगी। तेज बारिश के चलते विजिबिलिटी कम हो गई थी, इसके कारण पायलट ने कोई जोखिम नहीं उठाते हुए हेलीकॉप्टर की सालूगाड़ा (Salugara) में आर्मी एयरबेस पर आपात लैंडिंग कराई। इस दौरान सीएम ममता घायल हो गईं। हेलीकॉप्टर से उतरते समय ममता के पैर और कमर में चोट लग गई थी। फिर सेवक एयरबेस पर उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार दिया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी को लेकर बीजेपी ने ममता पर तंज कसा और इसे नौटंकी बताया है।

विधानसभा चुनाव से पहले भी ममता को लगी थी चोट

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले भी सीएम ममता बनर्जी चोटिल हो गई थीं। इस दौरान भी सीएम के पैर में गंभीर चोट आई थी। हालांकि, इस दौरान ममता को विपक्ष के द्वारा काफी ट्रोल भी किया गया था। विपक्ष ने आरोप लगाया था कि ममता बनर्जी कभी दाएं पैर में बैंडेज करा लेती हैं, तो कभी बाएं पैर में बैंडेज कराती हैं। पहले ये तो कन्फर्म कर लीजिए की किस पैर में चोट लगी है। इसके साथ ही विपक्ष ने ममता के पैर में चोट को नौटंकी बताया था और कहा था कि सीएम जनता की सहानुभूति पाकर वोट बटोरना चाह रही है। बता दें कि इस चुनाव में ममता की पार्टी टीएमसी को एकतरफा जीत मिली थी।

हर चुनाव से पहले चोटिल होती है ममता

वहीं, अब जब पंचायत चुनाव से पहले भी सीएम ममता के पैर में चोट आई है, तो बीजेपी ने एक बार फिर से तंज कसते हुए इसे नाटक बताया है। बीजेपी का कहना है कि ममता बनर्जी को हर चुनाव से पहले चोट क्यों लग जाती है। इसके साथ ही बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ममता चुनाव के समय जनता की सहानुभूति पाने के लिए चोट लगने का नाटक करती हैं।

ये भी पढ़ें...CM ममता बनर्जी बाल-बाल बचीं, हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग के दौरान पैर और कमर में आई चोट, अस्पताल में भर्ती

Tags

Next Story