Panchayat Election: बंगाल में जलपाईगुड़ी और दक्षिण 24 परगना समेत यहां फिर होगी वोटिंग, राज्य EC का फैसला

Panchayat Election: बंगाल में जलपाईगुड़ी और दक्षिण 24 परगना समेत यहां फिर होगी वोटिंग, राज्य EC का फैसला
X
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव (West Bengal Panchayat Election) में हुई हिंसा के बाद राज्य चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला किया है। राज्य चुनाव आयोग ने आज रविवार को पुरुलिया, बीरभूम, जलपाईगुड़ी और दक्षिण 24 परगना में फिर से वोटिंग (Panchayat Election Re-polling) कराने का फैसला लिया है।

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव (West Bengal Panchayat Election) में हुई हिंसा के बाद राज्य चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला किया है। राज्य चुनाव आयोग ने आज रविवार को पुरुलिया, बीरभूम, जलपाईगुड़ी और दक्षिण 24 परगना में फिर से वोटिंग (Panchayat Election Re-polling) कराने का फैसला लिया है। आयोग के अनुसार, कल यानी सोमवार को फिर से 604 बूथों पर वोटिंग होगी। बता दें कि शनिवार यानी 8 जुलाई को 74 हजार पंचायतों के लिए वोटिंग हुई थी। इस दौरान राज्य में जमकर हिंसा हुई। कई बूथों को लूटने और आगजनी करने की घटनाएं भी सामने आई थीं।

यह भी पढ़ें:- Bengal Violence: BSF को सूचना मिलती तो बंगाल में नहीं भड़कती हिंसा, पढ़िये DIG का चौंकाने वाला खुलासा

बता दें कि पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव मुर्शिदाबाद, कूचबिहार, उत्तर और दक्षिण 24 परगना हिंसा का मुख्य केंद्र बने रहे। वहीं, हिंसा में 11 लोगों की हत्या भी हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। कूचबिहार में टीएमसी वर्कर्स ने बैलेट बॉक्स तोड़े और आग लगा दी। इसके अलावा दिनाजपुर में कई जगहों पर बैलेट पेपर जलाए गए। वहीं, राज्य में पंचायत चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद से लगातार राज्य में हिंसा की खबरें सामने आ रही थी। इस हिंसा से राज्य में भारी नुकसान भी हुआ है।

राज्य में भारी हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर फिर से चुनाव कराने की मांग की थी। इसके बाद आज रविवार को चुनाव आयोग ने पुरुलिया, बीरभूम, जलपाईगुड़ी और दक्षिण 24 परगना में फिर से मतदान कराने का फैसला किया है। राज्य चुनाव आयोग ने कल यानी सोमवार को फिर वोटिंग कराने का फैसला किया है। राज्य चुनाव आयोग ने कहा कि 604 बूथों पर वोटिंग होगी। चुनाव आयोग ने इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। आयोग ने कहा कि ये चुनाव केंद्रीय सुरक्षाबलों की निगरानी में कराया जाएगा।

Tags

Next Story