West Bengal: पश्चिम बंगाल का अनोखा रिवाज, जानें कई सालों तक क्यों एक ही पार्टी करती है राज

West Bengal Politics: पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की मतगणना चल रही है। हर बार की तरह इस बार भी चुनाव परिणाम में राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस बाजी मारती दिख रही है। चुनाव प्रचार से लेकर मतदान तक राज्य काफी रक्तरंजित रहा। अब तक 37 लोग मारे जा चुके हैं। सिर्फ शनिवार को वोटिंग के दौरान 20 लोगों की हिंसा में मौत हुई थी। राज्य में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी की सरकार है, परंतु वे हिंसा में हुई मौतों की जिम्मेदारी लेने से बच रही है।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में करीब 12 सालों से तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की सरकार है। 20 मई, 2011 को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने प्रदेश की कमान संभाली थी। इसके बाद उन्होंने 2016 और 2021 में भी राज्य विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की। राज्य में जब भी कोई चुनाव होता है, तो वहां जमकर हिंसा होती है। किसी भी राज्य में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी वहां के मुख्यमंत्री की होती है। पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा में इतने लोग मारे गए, इसके बावजूद सीएम ममता की पार्टी टीएमसी जीत रही है।
चूंकि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में शुरू से एक रिवाज रहा है। जब वहां की जनता किसी पार्टी को चुनती है, तो लगातार उसे ही कई बार मौका देती है। आजादी के बाद 1947 से 1977 तक करीब 30 सालों तक कांग्रेस का पश्चिम बंगाल में शासन रहा। राज्य में 9 बार लगातार कांग्रेस ने चुनाव जीता। पार्टी की तरफ से प्रफुल्ल चंद्र घोष से लेकर विधानचंद्र राय, प्रफुल्ल चंद्र सेन, अजय कुमार मुखर्जी और सिद्धार्थ शंकर रे 5 मुख्यमंत्री बने। इसके बाद 1977 में राज्य में वामपंथ ने दस्तक दी। माकपा के ज्योति बसु मुख्यमंत्री बनाए गए, जो लगातार 24 साल तक मुख्यमंत्री के पद पर बने रहे। इसके बाद माकपा की तरफ से ही बुद्धदेव भट्टाचार्य ने 2001 में सीएम की कुर्सी पर बैठे, जिन्होंने 10 सालों तक राज किया। यानी कुल मिलाकर 34 सालों तक लगातार वामपंथियों ने बंगाल पर शासन किया।
2011 में टीएमसी की ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बनी, जो अब तक इस पद पर बनी हुई हैं। यहां कहने का अर्थ यह है कि बंगाल में जो भी पार्टी सत्ता में आती है, कुंडली मारकर कोलकाता के सिंहासन पर बैठ जाती है। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 77 सीटें जीती थी। हालांकि, बाद में 7 विधायकों ने भाजपा छोड़ते हुए सत्ताधारी टीएमसी का दामन थाम लिया था। अब देखना यह है कि आगामी 2026 बंगाल चुनाव में कौन सी पार्टी सरकार बनाती है।
Also read: Bengal Election Result Updates: बंगाल पंचायत चुनावों में TMC का दबदबा, 3700 सीटें हासिल कीं
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS