Bengal Violence : ममता की 'चाय' पीने के बाद हिंसा प्रभावित क्षेत्र में पहुंची केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम, पीड़ित लोगों से की बातचीत

पश्चिम बंगाल में चुनाव उपरांत हिंसा से उपजे हालात का जायजा लेने पहुंची गृह मंत्रालय की टीम ममता बनर्जी की कथित चाय पीने के बाद काम में जुट गई है। चार सदस्यीय टीम ने देर शाम नार्थ 24 परगना जिले का दौरा कर हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और प्रभावित लोगों से बातचीत की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नार्थ 24 परगना में कल यानी बुधवार को भी हिंसा हुई थी। भाटपाड़ा के कांकिनाड़ा इलाके में भाजपा कार्यकर्ता के घर पर अज्ञात लोगों ने बम फेंका। यह घर बीजेपी कार्यकर्ता राज विश्वास का बताया गया है। आरोप है कि चुनाव परिणाम आने के बाद से पूरे बंगाल में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है।
ऐसे में गृह मंत्रालय ने चार सदस्यीय टीम को बंगाल भेजा था ताकि हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर वहां के हालात की समीक्षा कर सकें। टीम आज सीधे कोलकाता पहुंची और डीजी व गृह सचिव के साथ बैठक की। इसके बाद टीम शाम को नार्थ 24 परगना के भाटपाड़ा पहुंची और हिंसा प्रभावित लोगों से बातचीत की।
West Bengal: A 4-member team of Ministry of Home Affairs (MHA) visited Bhatpara in North 24 Parganas district to assess the post-poll violence situation. pic.twitter.com/lkpqblTAKD
— ANI (@ANI) May 6, 2021
इससे पूर्व बंगाल भाजपा के प्रमुख दलीप घोष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने भी टीम से मुलाकात की। मुलाकात के बाद दलीप घोष ने बताया कि प्रदेश की करीब आधी विधानसभा सीटों पर हिंसा हुई है, जिसमें 21 लोग मारे गए। हमने उनसे (केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम) ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिलने का आग्रह किया है।
West Bengal: A 10-member BJP delegation, led by state BJP chief Dilip Ghosh, met the team from Home Ministry at the BSF office in Kolkata today. pic.twitter.com/6m4ZSbv6NA
— ANI (@ANI) May 6, 2021
बता दें कि सीएम ममता बनर्जी ने अब से कुछ समय पहले ही गृह मंत्रालय की इस टीम पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था, 'एक टीम आई थी, उन्होंने चाय पी और वापस चले गए। हालांकि कोविड चालू है, अब अगर मंत्री आते हैं, तो उन्हें आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी, चाहे वे स्पेशल फ्लाइट से ही क्यों न आएं। भाजपा नेताओं के बार-बार यहां आने के कारण कोविड बढ़ रहा है।'
A team had come, they drank tea and went back, though COVID is on. Now if ministers come, they've to get an RT-PCR negative report, even for special flights. The rule should be the same for all. COVID is increasing because of BJP leaders coming here again & again: West Bengal CM
— ANI (@ANI) May 6, 2021
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS