West Bengal: पार्थ चटर्जी की 'इंटीमेट फ्रेंड' अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से 'सेक्स टॉयज' बरामद

अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के फ्लैट से बड़ी रकम बरामद की गईं तस्वीर को सभी ने देखा है। अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से लाखों रुपये, सोने के गहने, सोने की बट समेत कई कीमती सामान बरामद किए गए हैं। लेकिन ईडी (ED) की टीम को अर्पिता मुखर्जी के फ्लेट से ऐसा समान भी बरामद किया गया है जिससे उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं।
बता दें कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में शिक्षकों की भर्ती के मामले में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व महासचिव पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। ईडी सूत्रों के मुताबिक, पार्थ चटर्जी की 'इंटीमेट फ्रेंड' अर्पिता के फ्लैट से टीम के द्वारा कई सेक्स टॉय बरामद किए गए हैं।
सेक्स टॉय के अलावा मिला ये सामान
ईडी सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से कई सेक्स टॉय बरामद हुए हैं। उन्हें यहां कौन लाया? उनका क्या उपयोग था? इसी जांच की जा रही है। सेक्स टॉय के अलावा फ्लैट से चांदी का एक कटोरा भी मिला है। हालांकि, चांदी के बर्तन ज्यादा महंगे नहीं होते।
लेकिन इस चांदी के कटोरे का एक और सामाजिक पक्ष है। बंगालियों में नवविवाहित जोड़े को चांदी का कटोरा दिया जाता है। जिसमें दीप प्रज्ज्वलित कर आने वाली पीढ़ी को दुनिया के सामने लाने की कामना की जाती है। इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि अर्पिता के फ्लैट में ये सब चीजें क्यों आईं?
क्या है सेक्स टॉय का राज?
ईडी अधिकारियों ने फैसला किया है कि अर्पिता से सेक्स टॉय को लेकर इस मामले में पूछताछ की जाएगी। सेक्स टॉय उसे किसने दिया? क्या उसने इसे ऑनलाइन ऑर्डर किया था? इसे खरीदने का क्या कारण था? इस तरह के सवाल उठते हैं। बता दें कि इस देश में ज्यादातर महिलाएं ऑनलाइन ऑर्डर करके सेक्स टॉयज खरीदती हैं। देश में ज्यादातर ऐसी महिलाएं सेक्स टॉय खरीदती हैं जिनके पास स्थायी यौन साथी नहीं होता है। जानकारों का मानना है कि अर्पिता-पार्थ चटर्जी की निजी जिंदगी या सेक्स लाइफ के अहम पहलू इस सेक्स टॉय के जरिए सामने आ सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS