चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले सीएम ममता बनर्जी के घर विशेष पूजा, भाजपा बोली- बंगाल में भगवा लहर

चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले सीएम ममता बनर्जी के घर विशेष पूजा, भाजपा बोली- बंगाल में भगवा लहर
X
पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की सबसे ज्यादा चर्चा पश्चिम बंगाल की हो रही है। राज्य में बीते कई महीनों से सत्तारूढ़ टीएमसी और बीजेपी सक्रिय है।

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर आज चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तारीखों का ऐलान कर सकता है। इससे पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के घर पर पूजा की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूजा का आयोजन मुख्यमंत्री के निवास पर हो रहा है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस कार्यक्रम में मौजूद रह सकती है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की सबसे ज्यादा चर्चा पश्चिम बंगाल की हो रही है। राज्य में बीते कई महीनों से सत्तारूढ़ टीएमसी और बीजेपी सक्रिय है।

भाजपा ने भी हुंकार भरी

विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले भाजपा ने भी हुंकार भर दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा नेता राकेश सिन्हा ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में भगवा लहर और मोदी लहर चल रही है।

भाजपा नेता ने कहा है कि राज्य में जिस तरह से अराजकता, हिंसा और कुशासन का माहौल है वहां अब भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरेगा। चुनावी राज्य पुडुचेरी, असम, तमिलनाडु और केरल में भी भारतीय जनता पार्टी अपनी दिखाएगी।

हो सकता है चुनाव की तारीखों का ऐलान

जानकारी के लिए आपको बता दें कि चुनाव आयोग आज शाम 4:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इस दौरान चुनाव आयोग की तरफ से पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में इस बार चुनाव 6 से 8 चरणों के बीच हो सकते हैं।

Tags

Next Story