West Bengal SSC Scam: पार्थ चटर्जी के खिलाफ CBI ने दाखिल की चार्जशीट, 15 अन्य आरोपियों के नामों का भी जिक्र

West Bengal SSC Scam: पार्थ चटर्जी के खिलाफ CBI ने दाखिल की चार्जशीट, 15 अन्य आरोपियों के नामों का भी जिक्र
X
ममता सरकार में शिक्षा मंत्री रहे पार्थ चटर्जी को सीबीआई ने चार्जशीट में मुख्य आरोपी के रूप में नामित किया है। साथ ही, अन्य 15 आरोपियों के नामों का भी जिक्र किया है।

पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। ममता सरकार में शिक्षा मंत्री रहे पार्थ चटर्जी को सीबीआई ने चार्जशीट में आरोपी के रूप में नामित किया है। साथ ही चार्जशीट में कुल 16 नामों का जिक्र किया है। सीबीआई की एक विशेष अदालत ने पिछले हफ्ते चटर्जी की याचिका खारिज करके 5 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने जुलाई महीने में पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था। ईडी ने पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के कई ठिकानों से 50 करोड़ रुपये और जेवरात बरामद किए थे। ईडी ने पहले चटर्जी को पूछताछ के लिए बुलाया और लंबी पूछताछ के दौरान भी संतोजषजनक जवाब नहीं दे पाए। ऐसे में उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसी दिन अर्पित मुखर्जी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की और देर रात उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया।

इस खबर से देशभर में हड़कंप मच गया था। बीजेपी ने पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी पर आरोप लगाया था कि यह घोटाला अकेले पार्थ चटर्जी नहीं कर सकता। बीजेपी ने आरोप लगाया कि ऐसा हो ही नहीं सकता कि सीएम की जानकारी के बिना कोई मंत्री इतना बड़ा घोटाला कैसे कर सकता है। बीजेपी के तमाम नेता ममता बनर्जी को इस्तीफा देने की मांग करने लगे। हालांकि सीएम ममता बनर्जी ने सीधे कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन पार्थ चटर्जी पर बढ़ते बवाल के चलते उन्हें वाणिज्य और उद्योग सहित कई भारी विभागों के प्रभारी मंत्री के रूप में उनके कर्तव्यों से मुक्त कर दिया। साथ ही पार्थ चटर्जी को तृणमूल कांग्रेस से भी निलंबित कर दिया गया था।

ईडी ने पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई से दस्तावेज शेयर किए थे। इसके बाद सितंबर माह में सीबीआई ने चटर्जी को अपनी कस्टडी में ले लिया था। अब सीबीआई ने पार्थ चटर्जी के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है। इस चार्जशीट में चटर्जी समेत कुल 16 आरोपियों के नामों का जिक्र किया गया है।

Tags

Next Story