West Bengal: सीएम ममता को एक और झटका, MLA दीपक हलदार ने टीएमसी से दिया इस्तीफा

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को झटके पर झटका लग रहा है। अब डायमंड हार्बर से टीएमसी के विधायक दीपक हलदर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दीपक ने स्पीड पोस्ट के जरिए अपना इस्तीफा दिया है। सूत्रों के मुताबिक, दीपक हलदर जल्द भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकते हैं।
राज्यसभा सांसद शांतनु सेन दी प्रतिक्रिया
दीपक हलदर के इस्तीफे पर टीएमसी के राज्यसभा सांसद शांतनु सेन प्रतिक्रिया दी है। शांतनु सेन ने कहा है कि दीपक हलदर को लेकर पहले से ही हमें मालूम था कि वे पार्टी (टीएमसी) छोड़ सकते हैं। विधानसभा चुनाव से पहले जो पार्टी बदल रहे हैं, उनके बारे में जनता को अच्छे से मालूम है। चुनाव में उनको अधिक फायदा नहीं मिलेगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कई विधायक पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम चुके हैं। दीपक हलदर से पहले 22 जनवरी को राजीब बनर्जी ने मंत्री पद छोड़ दिया था और उन्होंने स्पीकर से मुलाकत कर अपना इस्तीफा सौंप दिया था।
जबकि, 23 जनवरी को टीएमसी ने वैशाली डालमिया को पार्टी विरोधी गतिविधि के चलते निष्कासित कर दिया था। इन सब के अलावा 26 जनवरी को प्रबीर घोषाल ने टीएमसी के दो पदों से इस्तीफा दे दिया था। ये सभी नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS