भाजपा नेता गोपाल मजूमदार और उनकी बूढ़ी मां को बुरी तरह से पीटा गया, टीएमसी से पूछा बड़ा सवाल

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर के कई हिस्सों से लगातार हिंसा की खबरें सामने आ रही है। अब ताजा मामला पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले से सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा नेता गोपाल मजूमदार और उनकी बूढ़ी मां बुरी तरह से पीटा गया है। भाजपा (Bjp) ने इसका आरोप (Tmc Worker's) टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया है।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और यह मामला 27 फरवरी दिन शनिवार का बताया जा रहा है। हालांकि, टीएमसी ने भाजपा के इन आरोपों को एक सिरे से खारिज कर दिया है। पर इस घटना को लेकर राज्य में राजनीति तेज हो गई है।
पोस्टरों के जरिए टीएमसी पर हमला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा ने इस घटना को लेकर टीएमसी पर पोस्टरों के माध्यम से हमला बोला है। भाजपा ने कई जगहों पर गोपाल मजूमदार की मां के चोट वाली तस्वीरें लगवाई हैं। साथ ही टीएमसी से सवाल किया है कि क्या वो बंगाल की बेटी नहीं हैं?
रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा ने सोशल मीडिया पर महिला के सूजे हुए चेहरे की तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि बंगाल की जनता बंगाल की बेटी के साथ मारपीट करने वालों को माफ नहीं करेगी।
बताते चलें कि इस चुनाव में सीएम ममता बनर्जी खुद को बंगाल की बेटी के रूप में पेश कर रही है। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर कहा कि टीएमसी एक सकारात्मक अभियान चला रही है। भाजपा हताश उनके पास सुशासन पर सीएम ममता बनर्जी का कोई मुकाबला नहीं है, बंगाल अपनी बेटी चाहता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS