West Bengal Violence: चुनाव हिंसा पर सीबीआई ने 7 और एफआईआर दर्ज की, अब तक कुल 28 FIR

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनाव के दौरान हुई हिंसा के मामले में सीबीआई (FIR) ने रविवार को 7 और एफआईआर (FIR) दर्ज की है। कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) के आदेश के बाद सीबीआई ने अलग अलग मामलों में केस दर्ज कर रही है। इसके अलावा सीबीआई ने कूचबिहार में पीड़ित परिवारों से बातचीत भी की।
ममता के भतीजे को समन जारी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल हिंसा मामले में 7 और एफआईआर दर्ज करने के बाद अब तक कुल 28 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। जबकि बीते दिन प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से कोयला घोटाला मामले में ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को समन जारी किया था। 6 सितंबर को दोनों को ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने की कार्रवाई
जबकि बंगाल हिंसा को लेकर हाईकोर्ट ने 18 अगस्त को जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद सीबीआई लगातार अलग-अलग मामलों में एफआईआर दर्ज कर रही है। बंगाल हिंसा की जांच की कमान शुक्रवार को सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली है। इससे पहले राज्य के कई थानों में कई आरोपों के तहत मामले दर्ज किए गए थे। अब सीबीआई की टीम उन सभी मामलों की जांच करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS