West Bengal Violence: BJP पर भड़की CM ममता, बोलीं- दंगाइयों को फंडिंग कर भड़काई हिंसा, 2024 में सिखाना है सबक

रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। सीएम ममता ने देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे दंगे के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है।
ममता ने कहा कि बीजेपी वालों ने हिंसा कराने के लिए फंडिंग की है। बीजेपी वालों ने दंगाइयों के साथ 5 स्टार होटल में बैठकर मीटिंग की, फिर दंगा भड़काया और फरार हो गए। ये सब बीजेपी की चाल है। इनके आने से सबसे पहले इनसे पूछे कि 100 दिन रोजगार का पैसा कहां है। ममता ने जनता से आवाहन करते हुए कहा कि कुछ भी हो जाए, लेकिन दंगा कराने वाली पार्टी को पंचायत चुनाव में और लोकसभा चुनाव 2024 में आप समर्थन नहीं करेंगे।
यहां सेंट्रल फोर्स आई, फाइव स्टार होटल में ठहरी, दंगा भड़काया फिर भाजपा वालों के साथ मीटिंग की और फिर वापस लौट गई। इनके आने से सबसे पहले इनसे पूछे कि 100 दिन रोजगार का पैसा कहां है? बाद में दंगा भड़काने बंगाल आए। मैं आपके(जनता) लिए सब करूंगी लेकिन आपसे अनुरोध है कि पंचायत चुनाव… pic.twitter.com/Ja1afboUXP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2023
इस बार पांच दिनों के लिए जुलूस क्यों निकाला गया
ममता ने कहा कि रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा को जानबूझकर अल्पसंख्यक के इलाकों से निकाला गया। इसके लिए प्रशासन से कोई परमिशन नहीं ली गई थी। बिना परमिशन संवेदनशील इलाकों से शोभायात्रा क्यों निकाली गई। वहीं, ममता ने खेजुरी के ठाकुरनगर मैदान में एक सार्वजनिक वितरण कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रामनवमी के लिए पांच दिनों तक जुलूस क्यों निकाला जा रहा है। इससे पहले तो कभी पांच दिनों के लिए जुलूस नहीं निकाला गया है। जिस दिन त्यौहार है आप उस दिन रैलियां निकालिए हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन आप जुलूस के दौरान हथियार नहीं लाएं।
गुरुवार और शुक्रवार को बंगाल के कई हिस्सों में हिंसा
बता दें कि रामनवमी के मौके 30 मार्च को हिन्दू समुदाय ने शोभायात्रा निकाली थी। इस दौरान इस शोभायात्रा पर पथराव कर दिया गया। देखते ही देखते दोनों गुटों में जमकर मारपीट होने लगी। गुरुवार और शुक्रवार को भी बंगाल के कई हिस्सों में हिंसा हुई।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS