West Bengal: हावड़ा के बाद हुगली में भड़की हिंसा, BJP नेता दिलीप घोष के काफिले पर पत्थरबाजी

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से हिंसा शुरू हो गई है। हुगली में रामनवमी को लेकर शोभायात्रा निकाली गई थी। इस शोभायात्रा पर दूसरे गुट के लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया। ऐसे में हिंसा एक बार फिर से भड़क उठी है।
हुगली में आज का शोभायात्रा बीजेपी के द्वारा निकाली गई थी, इस यात्रा में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष भी मौजूद थे। देखते ही देखते हिंसा काफी अधिक बढ़ गई है। दोनों गुटों के बीच मारपीट भी होने लगी, एक दूसरे पर पथराव किया गया। कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है। स्थिति अभी भी काबू में नहीं है। बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा कि शोभायात्रा के दौरान महिला और बच्चों पर भी पथराव किया गया है।
West Bengal: Ruckus, stone pelting erupt during BJP Shobha Yatra in Hooghly
— ANI Digital (@ani_digital) April 2, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/W8Mz73YSHI#WestBengal #Hooghly #ShobhaYatra pic.twitter.com/k9N0YEpVrB
पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बंगाल में हालात बेकाबू हैं। वाहनों को जलाया जा रहा है। महिलाओं और बच्चों पर पथराव किया जा रहा है, लेकिन राज्य सरकार चुप है। राज्य सरकार कोई बड़ा कदम नहीं उठा रही है। बंगाल की कानून व्यवस्था जर्जर हो गई है। दूसरी ओर हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। हालात पर काबू पाने की तमाम कोशिशें की जा रही है। पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं।
बता दें कि बंगाल में 30 मार्च से ही हिंसा देखा जा रहा है। 30 मार्च को रामनवमी के मौके पर हिंदू पक्ष ने शोभायात्रा निकाला था। इस शोभायात्रा पर अन्य समुदाय द्वारा पथराव कर दिया गया। देखते ही देखते यह हिंसा काफी अधिक बढ़ गई। पुलिस ने मामले में 30 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS