वेस्टर्न रेलवे में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

वेस्टर्न रेलवे ने जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 41 पदों पर आवेदन आंत्रित किए हैं। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए भारतीय वेस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर जाकर 22 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भारतीय वेस्टर्न रेलवे ने अलग-अलग विभागों में जूनियर तकनीकी सहायक के 41 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है।
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 41 पदों का विवरण
1.जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (वर्क्स) के 19 पद हैं।
2.जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (इलेक्ट) के 12 पद हैं।
3.जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (टेली / एस एंड टी) के 10 पद हैं।
आवेदन करने के लिए वर्ग के अनुसार फीस का विवरण
जनरल के छात्रों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये देने होंगे। अन्य सभी वर्ग के छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करते समय रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा।
आवेदन करने के लिए आयु सीमा का विवरण
सामान्य श्रेणी के छात्र की आयु 18 वर्ष से 33 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
ओबीसी के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18- 36 के मध्य होनी चाहिए।
एससी और एसटी के छात्रों के लिए आयु सीमा 18-38 के मध्य होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
1. भारतीय वेस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट (rrc-wr.com) पर जाओ।
2.इसके बाद होम पेज खुलेगा। इस पर जूनियर तकनीकी सहायक डालें।
3. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें फाॅर्म खुल जायेगा।
4. फाॅर्म दी गई आवश्यक जानकारी भरकर सम्मिट कर दें।
5. फाॅर्म को डाउनलोड करके अपने लिए एक काॅपी निकाल लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS