WFI की अयोध्या में आज होने वाली वार्षिक बैठक रद्द, सहायक सचिव विनोद तोमर सस्पेंड

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) और रेसलर्स के बीच चल रही जंग में कौन विजयी होगा, इसका पता चार सप्ताह बाद सामने आ पाएगा। खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआई और रेसलर्स के बीच आरोप-प्रत्यारोपों की जांच के लिए कमेटी गठित करने और चार सप्ताह तक रिपोर्ट जमा कराने का निर्देश दिया है। माना जा रहा है कि इस रिपोर्ट के आधार पर ही यह तय होगा कि WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण अपने पद पर बने रहेंगे या नहीं। बहरहाल, इस बीच खबर सामने आ रही है कि यूपी के गोंडा में चल रहे रैंकिंग टूर्नामेंट को रद्द करने के बाद अब आज सुबह 10 बजे अयोध्या में होने वाली वार्षिक आम बैठक को भी रद्द कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार ने WFI की सभी गतिविधियों को तब तक के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है, जब तक कि ओवरसाइट कमेटी औपचारिक रूप से नियुक्त नहीं होती। सरकार ने गोंडा में चल रही रैंकिंग टूर्नामेंट को रद्द करने के साथ ही इस चल रही गतिविधियों के लिए प्रतिभागियों से लिए गए प्रवेश शुल्क को वापस किया जाएगा। इसके अलावा, खेल मंत्रालय ने WFI के सहायक सचिव विनोद तोमर को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
विनोद तोमर ने बृजभूषण का किया समर्थन
WFI के सहायक सचिव के पद से निलंबित होने के बाद भी विनोद तोमर ने अध्यक्ष बृजभूषण शरण का समर्थन किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि फेडरेशन के ज्यादातर लोग बृजभूषण शरण के साथ हैं और मुझे भी लगता है कि उन पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि मैं 12 सालों से बृजभूषण शरण से जुड़ा हूं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं, लेकिन सबूत नहीं रखे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच के बाद सच सामने आ जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS