सरकार द्वारा गठित की गई समिति से नाखुश पहलवान, बोले- इसे भंग कर बने नई कमेटी

सरकार द्वारा गठित की गई समिति से नाखुश पहलवान, बोले- इसे भंग कर बने नई कमेटी
X
डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष पर पहलवानों द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप के बाद सरकार ने कुश्ती महासंघ के कामकाज की निगरानी के लिए एक निरीक्षण समिति का गठन किया है। इसके बाद पहलवानों ने कमेटी सदस्यों के नाम पर नाराजगी जताई है।

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (WFI President Brij Bhushan Sharan Singh) और पहलवानों के बीच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष पर पहलवानों द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप के बाद सरकार ने कुश्ती महासंघ के कामकाज की निगरानी के लिए एक निरीक्षण समिति का गठन किया है।

इस कमेटी में कई बड़े खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जिनके नामों की घोषणा सोमवार को की गई थी।वहीं, पहलवानों ने कमेटी सदस्यों के नाम पर नाराजगी जताई है। ओलंपिक विजेता साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया ने इस संबंध में ट्वीट कर नाराजगी जताई है। साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने मंगलवार को ट्वीट किया कि हमें आश्वासन दिया गया था कि ओवरसाइट कमेटी के गठन से पहले हमसे सलाह ली जाएगी लेकिन ऐसा नहीं किया गया। यह बहुत दुख की बात है कि इस समिति के गठन से पहले हमसे सलाह नहीं ली गई।

वहीं, बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने भी ट्वीट किया। बजरंग पूनिया ने ट्वीट कर सरकार पर आरोप लगाया कि कमेटी गठन से पहले उनकी राय नहीं ली गई, इस बात से वह बहुत दुखी हैं। वहीं, विनेश फोगाट ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस निगरानी समिति को भंग कर दिया जाए। इतना ही नहीं उन्होंने सरकार से नई कमेटी गठित करने की मांग की।

आपको बता दें कि देश का नाम रोशन करने वाले और ओलंपिक से पदक दिलाने वाले पहलवानों ने तीन दिन तक जंतर-मंतर पर धरना दिया था। इन पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। तीन दिनों तक चले इस धरने के बाद शनिवार 21 जनवरी को मंत्री अनुराग ठाकुर ने जांच कमेटी बनाने की घोषणा की थी। इससे पहले शुक्रवार देर रात पहलवानों ने अनुराग ठाकुर के साथ बैठक के बाद अपनी हड़ताल खत्म करने का फैसला किया था।

Tags

Next Story