भारतीय कुश्ती संघ का 4 जुलाई को होगा चुनाव, Brij Bhushan की जाएगी कुर्सी? IOA ने शुरू की तैयारी

पहलवानों (Wrestlers) और बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसको लेकर हर दिन कुछ न कुछ नया सुनने को मिलता है। इस बीच भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि ओलंपिक संघ ने 4 जुलाई को भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के चुनाव कराने का फैसला किया है। इसके लिए जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश महेश मित्तल कुमार (Mahesh Mittal Kumar) को चुनावों के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
मार्च 2023 में खत्म हो गया था बृजभूषण का कार्यकाल
बता दें कि बृजभूषण सिंह का कार्यकाल बतौर अध्यक्ष मार्च 2023 में ही खत्म हो गया था। उन्होंने बतौर अध्यक्ष 12 साल पूरे कर लिए हैं। इसके बाद भारतीय कुश्ती संघ ने 7 मई को चुनाव की नई तारीख की घोषणा की थी, लेकिन केंद्रीय खेल मंत्रालय ने इसे अमान्य घोषित कर दिया और WFI के मामलों को चलाने के अलावा नए सिरे से चुनाव कराने के लिए दो सदस्यों वाली एड हॉक समिति नियुक्त कर दी थी। ऐसे में आज एक बार फिर से चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है।
क्या फिर से अध्यक्ष बनेंगे बृजभूषण सिंह
देशभर की नजर इसी बात पर टिकी होगी कि क्या बृजभूषण सिंह ही एक बार फिर से WFI के अध्यक्ष चुने जाएंगे या फिर इसमें बदलाव होगा। बता दें कि जब से पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौण शोषण केस में मोर्चा खोला है, तब से ही बृजभूषण काफी सुर्खियों में रहने लगे हैं। आए दिन उनको लेकर कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। कल भी बृजभूषण सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए इशारों-इशारों में पहलवानों पर तंज कसा था।
ये भी पढ़ें...Brij Bhushan ने किया शक्ति प्रदर्शन, शायराना अंदाज में बोले- ये मिला मोहब्बत का सिला, बेवफा कहकर...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS