WFI के निलंबन का जिम्मेदार कौन! बृजभूषण और प्रदर्शकारी पहलवानों के बीच वार-पलटवार

WFI Membership Suspended: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने UWW से डब्ल्यूएफआई की सदस्यता रद्द होने के लिए तीन पहलवानों को जिम्मेदार बताया है। इनमें बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और साक्षी मलिक शामिल हैं। वहीं, विनेश फोगाट ने भी बृजभूषण पर ट्विटर पर पलटवार करते हुए बृजभूषण सिंह को ही जिम्मेदार बताया है।
बृजभूषण सिंह ने क्या कहा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण ने एक कार्यक्रम में कहा कि डब्ल्यूएफआई की सदस्यता रद्द होने के लिए ये प्रदर्शनकारी पहलवान ही जिम्मेदार हैं। इन सभी लोगों पहलवानों ने पहलवानी और देश के साथ में मजाक किया है। साथ ही, कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता रद्द होना हमारे लिए बड़ी आघात की बात है। बृजभूषण ने कहा कि खेल मंत्रालय के कहने पर मैंने खुद को पहलवानी से अलग कर लिया। अब मैं और मेरे परिवार का कोई भी व्यक्ति इसमें भाग नहीं लेगा और इसका हिस्सा भी नहीं है।
विनेश फोगाट ने ट्विटर पर किया पलटवार
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में दो बार की विजेता विनेश फोगाट ने भी बृजभूषण सिंह पर ट्विटर पर पलटवार किया है। बृजभूषण के लिए माफिया शब्द का उपयोग करते हुए लिखा कि बृजभूषण की वजह से भारतीय कुश्ती का जितना नुकसान हुआ है। अगर उसका सही से हिसाब लगाया जाए तो इसका कच्चा चिट्ठा सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि एक माफिया की वजह से ही भारत के तिरंगे का अपमान हुआ है।
बजरंग पूनिया ने भी ट्विटर पर बृजभूषण को घेरा
ओलंपिक में पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पूनिया ने भी बृजभूषण पर जुबानी हमला किया है। उन्होंने कहा कि बृजभूषण सिंह खुद कुश्ती महासंघ पर कब्जा जमाए बैठा है। अपने दखलअंदाजी के वह महासंघ के चुनाव नहीं होने दे रहा है। यह सब इसलिए किया जा रहा है कि अगर कोई सही व्यक्ति महासंघ का अध्यक्ष बन गया तो बृजभूषण का सारा काला चिट्ठा बाहर आ जाएगा। एक अपराधी को बचाने की वजह से देश को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। अब खिलाड़ी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के तले नहीं खेल सकेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS