WFI Membership Suspended: डब्ल्यूएफआई के निलंबन से पहलवानों की बढ़ेगी परेशानी, जानिए कैसे

WFI Membership Suspended: डब्ल्यूएफआई के निलंबन से पहलवानों की बढ़ेगी परेशानी, जानिए कैसे
X
WFI Membership Suspended: यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित कर दिया है। इसके बाद पहलवानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वह विश्व चैंपियनशिप और एशियन गेम्स की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

WFI Membership Suspended: विश्व कुश्ती की सर्वोच्च संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने समय पर चुनाव नहीं कराने को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI ) को गुरुवार यानी आज सस्पेंड कर दिया है। महासंघ के निलंबन का सीधा असर भारतीय पहलवानों के खेलों पर पड़ेगा। इस समय सभी खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियन गेम्स की तैयारी में पूरी तत्परता के साथ में जुटे हुए हैं।

भारतीय पहलवान तिरंगे के नीचे नहीं खेल पाएंगे

भारतीय पहलवान आगामी विश्व चैंपियनशिप (World Championship) में तिरंगे के नीचे नहीं खेल पाएंगे। वे सभी यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसको सीधे शब्दों में ऐसे समझा जा सकता है कि अगर भारतीय पहलवान वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल भी जीत कर लाएंगे तो वहां पर ना तो राष्ट्रगान बजेगा और ना ही तिरंगा नजर आएगा।

यह निलंबन तब हुआ जब भूपेंदर सिंह बाजवा (Bhupender Singh Bajwa) की अध्यक्षता वाला डब्ल्यूएफआई का पैनल चुनाव कराने के लिए 45 दिन की समय सीमा का पालन करने में नाकाम रहा। इसके अलावा, UWW ने समय सीमा पूरी नहीं होने पर अप्रैल में पहले भी निलंबन की चेतावनी दी थी। यह घोषणा पटियाला में विश्व चैंपियनशिप ट्रायल से एक दिन पहले की गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डब्ल्यूएफआई (WFI) के निलंबन के बावजूद, भारतीय पहलवान अभी भी 23 सितंबर से शुरू होने वाले एशियाई खेलों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के तहत प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं क्योंकि एशियन गेम्स (Asian Games) में टीमें भेजने का काम भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association ) करता है। इसमे भारतीय कुश्ती महासंघ की कोई भी भूमिका नहीं होती है। राष्ट्रीय महिला टीम ने हाल ही में जापान और अमेरिका सहित शक्तिशाली देशों को हराकर पहली बार अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में टीम खिताब जीता था।

ममता बनर्जी ने केंद्र पर बोला हमला

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डब्ल्यूएफआई के निलंबने के बाद केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मैं यह जानकर हैरान हूं कि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने डब्ल्यूएफआई को निलंबित कर दिया है। यह पूरे देश के लिए बेहद शर्मिंदगी की बात है। उन्होंने कहा कि हिसाब-किताब के दिन अब ज्यादा दूरद नहीं रह गए हैं।

Tags

Next Story