Cryptocurrency: पिछले बजट में क्रिप्टोकरंसी को लेकर बड़े ऐलान, इस साल क्या हुआ फैसला, जानें कैसा रहेगा क्रिप्टो का भविष्य?

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (1 फरवरी) को संसद में 2023-24 का में बजट पेश किया है। इस साल के बजट में भी लोगों को उम्मीद थी, कि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कोई बड़ा ऐलान करेंगी। हालांकि, सदन में वित्त मंत्री ने क्रिप्टो को लेकर कोई जिक्र तक नहीं किया।
भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, यही असली कारण है कि भारत में किसी भी नीति को अमली जामा पहनाया जाता है, तो उसका प्रभाव दुनिया के अन्य देशों पर भी पड़ता है। केंद्रीय वित्त मंत्री ने 2023-24 के लिए देश का आम बजट को पेश कर दिया है। दुनिया में क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल बहुत अधिक बढ़ गया है। इस बजट के दौरान लोगों को उम्मीद थी, कि इस बार भी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कुछ ऐलान करेंगी, क्योंकि पिछली बार के बजट के दौरान सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स लगाने का ऐलान किया था। जिसके चलते यह माना जा रहा था कि सरकार भी क्रिप्टोकरेंसी को भारत में स्वीकार कर सकती है, वहीं इस बार क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कोई चर्चा नहीं होने पर लोगों में संशय बना हुआ है कि क्रिप्टों में पैसा लगाया जाए या नहीं।
पिछले बजट में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर क्या हुआ था ऐलान ?
वित्त मंत्री ने पिछली बार के बजट में क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स लगाने की घोषणा की थी। जिसमें निर्मला सीतारमण ने कहा था कि क्रिप्टो पर होने वाले मुनाफे पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा, यानि कि अगर आपको बिटकॉइन या फिर किसी और क्रिप्टोकरंसी से 1 लाख का फायदा होता है तो आपको 30 हजार रुपये टैक्स के तौर पर चुकाने होंगे। इसके साथ-साथ एक फीसदी टीडीएस लगाने का भी ऐलान किया गया था। 1 फीसदी टीडीएस इसलिए लगाया गया, ताकि क्रिप्टों की दुनिया में हो रही ट्रांजेक्शन पर नजर रखी जा सके। क्रिप्टों के लिए दुनियाभर में फिलहाल कोई नियम तय नहीं हुआ है।
भारत में क्रिप्टो करेंसी का भविष्य
भारत की आबादी 140 करोड़ है। इसी को देखते हुए आज देश में आम बजट 2023-24 पेश किया गया। वहीं, कुछ लोगों की निगाहें क्रिप्टो करेंसी के मुद्दे पर बनी हुई थी। जिसका संसद में जिक्र तक नहीं हुआ। नैस्डैक और वाई चार्टस के आंकड़ों के अनुसार, साल 2022 में क्रिप्टो का कारोबार 338 प्रतिशत बढ़ गया। भारत सरकार ने साल 2022 में क्रिप्टो पर टीडीएस से 60.46 करोड़ रुपये की कमाई की थी। संसद में जब साल 2022 में क्रिप्टो पर लेकर सवाल किया गया था तो वित्त मंत्री ने यह जवाब दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS