कोरोना मरीजों के लिए अलर्ट: यूपी से लेकर गुजरात तक फैली 'ब्लैक फंगस' बीमारी, ये होते हैं लक्षण के संकेत

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच अब कोविड-19 मरीजों के लिए एक और बीमारी का खतरा बढ़ गया है। हाल ही में म्यूकोर्माइकोसिस नाम की एक बीमारी कई राज्य के लोगों को अपनी चपेट में ले चुकी है। इस बीमारी को ब्लैक फंगस के नाम से भी जाना जाता है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, म्यूकोर्माइकोसिस फंगस कमजोर इम्यूनिटी वालों के लिए खतरा बनी हुई है। कोरोना से ठीक होने वाले मरीज इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। गुजरात सरकार ने एक एडवाइजरी जारी कर दी है। लोगों से सावधान रहने की अपील की है। सरकार ने कहा कि ब्लैक फंगस बहुत ही दुर्लभ संक्रमण दिख रहा है जो खतरनाक है क्योंकि मृत्युदर लगभग 50 फीसदी होती है।
इन राज्यों में ब्लैक फंगस के मरीज
एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश के बिहार, यूपी, झारखंड और महाराष्ट्र में भी ब्लैक फंगस के मरीजों की जानकारी मिली है। ऐसे में कोरोना के बीच इस बीमारी से हड़कंप मच गया है। पटना में चार और रांची में 7 मरीज मिले हैं। इस बीमारी के पता चलते ही सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है।
ब्लैक फंगस के लक्षण
ब्लैक फंगस शरीर के किस हिस्से में फैला है। इस बीमारी के लक्षण पर निर्भर करता है। चेहरे का सूज जाना, सिरदर्द होना, नाक बंद होना, उल्टी आना, बुखार होना, चेस्ट दर्द जैसे लक्षण हैं। ये इंफेक्शन हवा से होता हुआ सांस के जरिए नाक में जाता है और शरीर के कटे और जले हिस्से के संपर्क में आ जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS