Emergency Alert on Phone: फोन पर इमरजेंसी अलर्ट का मैसेज आए तो घबराएं नहीं, जानिये इसके पीछे की वजह

Emergency Alert on Phone: फोन पर इमरजेंसी अलर्ट का मैसेज आए तो घबराएं नहीं, जानिये इसके पीछे की वजह
X
Emergency Alert on Phone: अगर आपके फोन पर भी इमरजेंसी अलर्ट का मैसेज आया है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। तो चलिये बताते हैं कि ये मैसेज कौन भेज रहा है और इसके पीछे की वजह क्या है...

Emergency alert on phone: भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से एक मैसेज भेजा गया है। यह मैसेज देशभर के कई यूजर्स के स्मार्टफोन पर आया है। इस मैसेज को आते ही स्मार्टफोन तेजी से वाइब्रेट करने लगा। मैसेज तेजी से बीस साउंड के साथ भेजा गया। मैसेज को आते ही ऑफिस में काम कर रहे लोग परेशान हो गए और इधर-उधर देखने लगे की अचानक से क्या हो गया। यह आवाज कहां से आ रही है। अगर आपके पास भी यह मैसेज प्राप्त हुआ हो तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। इस मैसेज को भेजने के पीछे की वजह को जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़िए।

यह मैसेज इमरजेंसी अलर्ट का सिस्टम का अहम हिस्सा

बता दें कि यह मैसेज इमरजेंसी अलर्ट का सिस्टम का एक हिस्सा है, जिसे National Disaster Management Authority के द्वारा तैयार किया जा रहा है। इस मैसेज को भेजने के पीछे का उद्देश्य यह है कि इमरजेंसी के वक्त लोगों को अलर्ट किया जा सके। इस सिस्टम को टेस्ट करने के लिए मैसेज 15 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे के करीब भेजा गया।

अगस्त में भी आया था इमरजेंसी अलर्ट का मैसेज

यह मैसेज यूजर्स के फोन पर पहली बार नहीं है, पिछले महीने 18 अगस्त को भी ऐसा ही मैसेज आया था। इस समय इमरजेंसी अलर्ट का मैसेज देखकर यूजर्स परेशान हो गए थे। तब यह मैसेज सिर्फ BSNL कस्टमर्स के फोन पर भेजा गया था। तब C-DOT के CEO राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि ये टेक्नोलॉजी फिलहाल एक फॉरेन वेंडर के जरिए उपलब्ध है, इसलिए C-DOT इस सिस्टम को इन-हाउस विकसित कर रहा है। हालांकि इस बार एयरटेल के कस्टमर्स के पास भी यह मैसेज आया है, जिससे लोग घबरा गए।

दो बार आया मैसेज

पहले यह मैसेज यूजर्स के फोन पर इंग्लिश में आया। इसके कुछ ही मिनट बाद दोबारा हिंदी में भी मैसेज यूजर्स के स्मार्ट फोन पर आया। मैसेज में लिखा है कि, "यह भारत सरकार दूरसंचार विभाग के द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश है। कृपया इस पर ध्यान न दें। यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किया जा रहे अखिल भारतीय आपात अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु भेजा गया है। इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है।"

मैसेज के पीछे की क्या है वजह

बता दें कि इस मैसेज को भेजने के पीछे का मकसद वार्निग सिस्टम की क्षमताओं और सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम की क्षमता और प्रभाव को जांचने के लिए किया जाएगा। इस मैसेज के पीछे की मकसद को और आसानी से समझने के लिए आपको और आसान शब्दों में बताएं तो आपने मोरक्को में आए भूकंप की खबर को तो जरूर पढ़ी होगी। यहां भूकंप के चलते कई शहर तबाह हो गए हैं, जिसमें कई हजार लोगों की जान चली गई है। ऐसी स्थिति में लोगों को पहले ही सतर्क रहने के लिए भारत सरकार की आपदा प्रबंधन की टीम इस पर काम कर रही है। इससे किसी भी बड़ी आपदा के आने से पहले ही लोगों को अलर्ट किया जा सके। इसका पूरा प्रॉसेस ठीक उसी तरह काम करेगा जैसे रेडियो पर वार्निग का मैसेज भेजा जाता था।

Tags

Next Story