WhatsApp Ticket: यात्रियों के लिए मेट्रो का तोहफा, अब व्हाट्सएप से बुक करें टिकट

WhatsApp Ticket: यात्रियों के लिए मेट्रो का तोहफा, अब व्हाट्सएप से बुक करें टिकट
X
मेट्रो ने यात्रियों की सुविधा को बढ़ाते हुए बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत देश के चार शहरों में मेट्रो में सफर करने वाले यात्री अब व्हाट्सएप चैटिंग से टिकट बुक कर सकेंगे।

Whatsapp Metro Ticket: मेट्रो यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए एक नया फीचर लॉन्च कर रहा है। जो कि देश के चार प्रमुख शहरों पुणे, मुंबई, बैंगलोर और हैदराबाद में शुरु होगा। इन चार शहरों में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब टोकन खरीदने या फिर अपने स्मार्ट कार्ड को टॉप-अप करने के लिए मेट्रो स्टेशनों पर लंबी टिकट कतारों में इंतजार करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इन चार मेट्रो शहरों में व्हाट्सएप बिजनेस ने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन टिकट खरीदने के लिए स्मार्ट चैटबॉट के रूप में सेवा शुरू कर रहा है।

जानें क्या हैं व्हाट्सएप चैटबॉट के फायदे

• अब आसानी से यात्री मेट्रो टिकट बुक करा सकेंगे।

• इसके माध्यम से वें अपने डिजिटल कार्ड को रिचार्ज और रद्द भी कर सकेंगे।

• साथ ही अब व्हाट्सएप चैटबॉट के जरिए ट्रेन शेड्यूल की जानकारी भी ले सकते हैं। इसके आलावां अन्य कई सुविधाएं शामिल हैं।

• इसके साथ-साथ यात्री विभिन्न स्थानों के लिए रूट मैप और किराए की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।

ऐसे बुक कर सकेंगे व्हाट्सएप से मेट्रो टिकट

• अभी ये सेवा सिर्फ पुणे, मुंबई, बैंगलोर और हैदराबाद जैसे चार मेट्रो शहरों पर ही लागू होगी।

• इस नंबर +918105556677 को अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप में सेव कर लें और 918105556677 पर ‘hi’ लिखकर भेजें।

• जब बॉट इसे एक बार प्राप्त कर लेता है और एक्टिव हो जाता है तो आपको ई-टिकट बुक करने के लिए एक लिंक प्राप्त होगा। जिसके माध्यम से आप टिकट बुक कर सकते हैं।

Tags

Next Story