कोरोना को लेकर WHO ने बढ़ाई टेंशन, कहा- महामारी कहीं नहीं जा रही, हमारे बीच...

देश (India) में कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization- WHO) के एक बयान ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। डब्ल्यूएचओ के अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि कोरोना महामारी खत्म होने के करीब भी नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अध्यक्ष टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस (WHO President Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने एक मीडिया ब्रीफिंग में दुनिया को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि कोरोना की ताजा लहर से पता चलता है कि महामारी कहीं नहीं जा रही है, यह हमारे चारों ओर है। मैं चिंतित हूं कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। अध्यक्ष ने सरकारों से मौजूदा महामारी नियमों के आधार पर अपनी कोविड प्लानिंग की समीक्षा करने का भी आग्रह किया है।
देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 32 हजार के पार हुई
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,906 नए मामले सामने आए है और 45 लोगों की मौत हुई है। जबकि एक दिन में 15,447 मरीज ठीक हुए हैं। इसी के साथ अब ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 43011874 हो गई है। इसके अलावा देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 525519 हो गई है। अब देश में एक्टिव केस 132457 हो गए हैं। इन सभी का देश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है।
ऐसे बढ़ा कोरोना का ग्राफ
देश में संक्रमितों की संख्या 7 अगस्त 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख को पार कर गई थी। 19 दिसंबर 2020 तक देश में ऐसे एक करोड़ से ज्यादा मामले थे। 4 मई को डेढ़ करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ को पार कर गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामलों की संख्या 4 करोड़ को पार कर गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS