एयर मार्शल संदीप सिंह होंगे वायुसेना के अगले डिप्टी चीफ, जानें इनके बारे में

एयर मार्शल संदीप सिंह (Air Marshal Sandeep Singh) को भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का अगला डिप्टी चीफ नियुक्त किया गया है। वह एयर मार्शल वीआर चौधरी की जगह लेंगे। जो वायुसेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालेंगे। केंद्र ने एयर मार्शल वीआर चौधरी (Air Marshal VR Choudhari) को अगला वायुसेनाध्यक्ष नियुक्त किया है।
वायुसेना के वर्तमान प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया हैं, जो 30 सितंबर 2021 को रिटायर हो रहे हैं। वीआर चौधरी 1 अक्टूबर को नए वायुसेना प्रमुख के रूप में पदभार संभालेंगे। वहीं, डिप्टी चीफ संदीप सिंह को नियुक्त किया है। वह वर्तमान में वायु अधिकारी हैं।
वायुसेना के नए डिप्टी चीफ एयर मार्शल संदीप सिंह का जन्म 15 जनवरी 1963 को हुआ था। 20 साल की उम्र में उन्होंने इंडियन एयरफोर्स ज्वाइन की थी। संदीप सिंह को 22 दिसंबर 1983 को भारतीय वायुसेना में एक फाइटर पायलट के रूप में नियुक्ति मिली थी।
इन फाइटर जेट की कर चुके हैं सवारी
संदीप सिंह ने वायुसेना में सुखोई के लिए अहम भूमिका निभाई थी। उनके पास सुखोई-30, एमकेआई, मिग-29, मिग-21, एएन-32, एवीआरओ, जगुआर और मिराज 2000 लड़ाकू विमानों को उड़ाने का अनुभव है। इतना ही नहीं संदीप सिंह ने वायु सेना में Su-30MKI को शामिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 37 साल के लंबे करियर में उन्होंने एक लड़ाकू विमान स्क्वाड्रन की कमान संभाली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS