Babbu Maan: सिद्धू मूसेवाला के बाद अब इस पंजाबी सिंगर को मिली जान से मारने की धमकी, जानें कौन हैं ये

Babbu Maan: सिद्धू मूसेवाला के बाद अब इस पंजाबी सिंगर को मिली जान से मारने की धमकी, जानें कौन हैं ये
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाबी सिंगर बब्बू मान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई।

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Punjabi singer Sidhu Moosewala) की दिल दहला देने वाली हत्या के बाद अब एक और पंजाबी सिंगर को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी बंबीहा ग्रुप ने दी है। इसके बाद पंजाबी सिंगर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।



मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाबी सिंगर बब्बू मान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई। बताया जा रहा है कि सिंगर को यह धमकी गैंगस्टर बंबीहा ग्रुप के एक फोन कॉल के जरिए मिली है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पुलिस बब्बू मान को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। इससे पहले हिंदू नेता सुधीर सूरी और डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की हत्या को लेकर पुलिस पर कई सवाल उठ चुके हैं।


जानें कौन हैं बब्बू मान

बब्बू मान पंजाब के मशहूर सिंगर हैं। जिनका असली नाम तेजिंदर सिंह मान है। बब्बू मान का जन्म पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के खांट गांव में हुआ था और अपनी पढ़ाई भी पंजाब से ही की है। 1998 में उन्होंने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी। बब्बू मान के पहले गाने का नाम 'सज्जन रुमाल दे गया' एल्बम से था। जो सुपरहिट रहा था। इसके बाद 2001 में 'सौदा खरा खरा' से असली पहचान मिली। यह गाना आज भी काफी पसंद किया जाता है।

Tags

Next Story