Neha Singh Rathore Biography: जानें कौन हैं यूपी में का बा फेम लोक गायिका नेहा सिंह राठौर

Neha Singh Rathore Biography: जानें कौन हैं यूपी में का बा फेम लोक गायिका नेहा सिंह राठौर
X
नेहा सिंह राठौर यूपी में का बा गीत को लेकर सुर्खियों में हैं। यूपी में शादी करने वाली लोक गायिका अक्सर अपने गानों के लिए सुर्खियां बटोरती हैं, लेकिन अब उनके एक लोकप्रिय गाने ने उन्हें मुसीबत में डाल दिया है। कानपुर पुलिस ने गायिका नेहा सिंह राठौर को उनके वायरल गाने 'यूपी में का बा' के जरिए पुलिस ने नोटिस दिया और जवाब मांगा है।

लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ एक लोकप्रिय गाने को लेकर मुश्किलों में हैं। कानपुर पुलिस ने गायिका नेहा सिंह राठौर को उनके वायरल गाने यूपी में का बा को लेकर नोटिस जारी कर सवाल पूछा है। उनके ऊपर सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस जारी किया है। नोटिस में उनसे 7 सवालों के जवाब मांगे गए हैं। ऐसा नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नेहा सिंह राठौर वहीं गायिका हैं, जिन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान 'यूपी में का बा' गाना गाकर ऑनलाइन चर्चा बटोरी थी। यह गाना सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया था। हाल ही में उन्होंने 'यूपी में का बा सीजन 2' गाया, जो कानपुर देहात में बुलडोजर वाली कार्रवाई पर बनाया गया। जिसके बाद वह अपने विवादास्पद गीत के लिए यूपी पुलिस के निशाने पर आ गईं।

Folk Singer Neha Singh Rathore

नेहा सिंह राठौर लोक गायिका हैं। यह मूल रूप में बिहार राज्य के कैमूर जिले के छोटे से गांव की रहने वाली हैं। इनका जन्म सन 1997 में राजपूत परिवार में हुआ था । इनके पिता का नाम रमेश सिंह और माता का नाम चंपा देवी है।

मशहूर भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर के बारे में

नेहा सिंह राठौर ने कानपुर यूनिवर्सिटी (उत्तर-प्रदेश) से बीएससी की है। नेहा राठौर को बचपन से ही गाने का बहुत शौक था। मगर उनके परिवार से सहयोग न मिलने के बाद भी उन्होंने अपना शौक कभी नहीं छोड़ा और वह अपने संगीत के सपने को साकार करने एवं सीखने के लिए कलकत्ता चली गईं। लेकिन वहां उन्हें वहां कुछ खास हासिल नहीं हुआ। जिसके बाद वह अपने गांव वापस आ गईं।

साल 2009 में इन्होंने अपने गांव की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एक गाना गाया जो कि सड़क पर हुई गंदगी पर था। राठौर का पहला गीत हमरा प्रेम की निशानी दिखाई दी पिया, शौचालय बनाई दियो पिया ना उन्होने अपने यह पहला गीत उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया। जिस पर लोगों ने काफी प्यार दिया और अच्छे व्यू और लोगों ने कमेंट भी किए यहीं से मूल रूप से इनकी गायिका का जीवन शुरू हुई।

नेहा सिंह राठौर के कुछ मशहूर गाने..

यूपी में का बा

बिहार में का बा

बेकाबू बा बुलडोजर तोहार ए बाबा

लाठी के मार नाही चाही रोजगार

Tags

Next Story