खुद को 'शक्तिशाली' कहने वाले कौन हैं बृजभूषण शरण सिंह? मंच पर रेसलर को मारा था थप्पड़

खुद को शक्तिशाली कहने वाले कौन हैं बृजभूषण शरण सिंह? मंच पर रेसलर को मारा था थप्पड़
X
विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत तमाम मशहूर पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं। महिला पहलवानों ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

वुमन रेसलर्स से यौन उत्पीडन का मामला (Women Wrestlers Sexual Harassment Case) लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत तमाम मशहूर पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के खिलाफ बुधवार से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

महिला पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष (WFI President Brijbhushan Sharan Singh) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने कुश्ती संघ को मनमानी तरीके से चलाने का भी आरोप लगाया है। वही अब खेल मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ को 72 घंटे के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है। तो चलिए जानते है कौन है बृजभूषण शरण सिंह।

खुद को कहते हैं 'शक्तिशाली'

बृजभूषण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) की गिनती दबंग नेताओं में होती है। वह गोंडा, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं। 1991 में पहली बार लोकसभा के लिए चुने जाने वाले बृज भूषण सिंह, 1999, 2004, 2009, 2014 और 2019 में भी लोकसभा के लिए चुने गए। कुल मिलाकर, वह छह बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं। छात्र जीवन से ही राजनीतिक रूप से काफी सक्रिय रहे बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी युवावस्था अयोध्या के अखाड़ों में बिताई। पहलवान के तौर पर वह खुद को 'शक्तिशाली' कहते हैं। बृजभूषण सिंह 2011 में कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष भी रह चुके है। वही अब 2019 में वे तीसरी बार कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष चुने गए। हालांकि भाजपा (BJP) के साथ मतभेदों के कारण, उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी और कैसरगंज से 2009 के लोकसभा चुनाव में सपा के टिकट से चुनाव लड़ा ओट जीत भी हासिल की। इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले वे एक बार फिर भाजपा में शामिल हो गए।

गिराई थी बाबरी मस्जिद

बृजभूषण शरण सिंह कट्टर हिंदूवादी नेता (BJP Leader Brijbhushan Sharan Singh) के रूप में भी जानें जाते हैं। बृजभूषण का नाम अयोध्या के बाबरी मस्जिद ढांचे को गिराने की लिस्ट में भी शामिल हैं। 1992 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद के ढांचे को गिराए जाने के लिए जिम्मेदार 40 अभियुक्तों में हिंदुत्व की राजनीति के मुखर समर्थक बृज भूषण सिंह का नाम भाजपा के दिग्गज लालकृष्ण आडवाणी के साथ लिया गया था। हालांकि, सितंबर 2020 में कोर्ट ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया था।

रेसलर को मारा था थप्पड़

गोंडा के स्थानीय लोग बताते हैं कि बृजभूषण सिंह सक्रिय राजनीति में आने से पहले कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन किया करते थे। उन्हें महंगी SUV गाड़ियों का बहुत शौक है और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लक्ष्मणपुरी इलाके में उनका एक आलीशान बंगला है, जिसमें उनकी चमचमाती गाड़ियों को कड़ी करने की जगह भी कम पड़ती है। हालांकि, उन पर पूर्व में हत्या, आगजनी और तोड़फोड़ के भी आरोप लग चुके हैं। हाल ही में झारखंड में अंडर-19 नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप के दौरान उन्होंने एक रेसलर को स्टेज पर ही थप्पड़ मार दिया था। वह चैंपियनशिप अंडर-15 साल से कम उम्र वालों के लिए थी और जिस खिलाड़ी को उन्होंने थप्पड़ मारा था उनकी उम्र कुछ अधिक थी। इसलिए आयोजकों ने उन्हें प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद वे इसकी शिकायत करते हुए मंच पर चले गए। तभी भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह से उनकी कुछ कहासुनी हो गई और इसके बाद सांसद ने उन्हें मंच पर ही थप्पड़ मार दिया था।

Tags

Next Story