WHO की रिपोर्ट- देश में कोरोना से हुईं 47 लाख मौतें, राहुल गांधी बोले- साइंस नहीं पीएम मोदी बोलते हैं झूठ

WHO की रिपोर्ट- देश में कोरोना से हुईं 47 लाख मौतें, राहुल गांधी बोले- साइंस नहीं पीएम मोदी बोलते हैं झूठ
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, कोविड महामारी के कारण 47 लाख भारतीयों की मौत हुई। 4.8 लाख नहीं जैसा कि सरकार ने दावा किया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को डब्ल्यूएचओ (WHO) की उस रिपोर्ट को लेकर सरकार पर हमला बोला जिसमें दावा किया गया है कि भारत में कोविड-19 (Covid-19) से मरने वालों की संख्या 47 लाख दर्ज की गई है। उन्होंने कहा विज्ञान झूठ नहीं बोलता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) बोलते हैं। उन्होंने यह भी मांग की कि जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उन्हें सरकार 4 लाख रुपये का मुआवजा देकर उनका समर्थन करे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, कोविड महामारी के कारण 47 लाख भारतीयों की मौत हुई। 4.8 लाख नहीं जैसा कि सरकार ने दावा किया है। विज्ञान झूठ नहीं बोलता, मोदी बोलते हैं। उन परिवारों का सम्मान करें जिन्होंने अपनों को खोया है। अनिवार्य रूप से 4 लाख मुआवजे के साथ उनका समर्थन करें। इसी के साथ राहुल गांधी ने डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट भी जोड़ी है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 4.7 मिलियन (47 लाख) कोविड की मृत्यु हुई है। जोकि आधिकारिक आंकड़ों का 10 गुना है और वैश्विक स्तर पर कोविड की मृत्यु का लगभग एक तिहाई है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व-सैनिकों को अप्रैल माह की पेंशन नहीं मिल पाने का मुद्दा उठाया था। राहुल गांधी ने एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट कर लिखा था, One Rank, One Pension के धोखे के बाद अब मोदी सरकार 'All Rank, NO Pension' की नीति अपना रही है... सैनिकों का अपमान देश का अपमान है। सरकार को पूर्व सैनिकों की पेंशन जल्द से जल्द देनी चाहिए।

Tags

Next Story