कौन होगा गुजरात का नया सीएम?, ये नाम है लिस्ट में टॉप

कौन होगा गुजरात का नया सीएम?, ये नाम है लिस्ट में टॉप
X
गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय रुपाणी के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब अगला सीएम कौन होगा। इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

गुजरात (Gujarat) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता विजय रुपाणी (Vijay Rupani) के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब अगला सीएम कौन होगा। इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बीजेपी विधायक दल (BJP Legislature Party Meeting) की आज अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें विधायक दल के नेता का चुनाव कर लिया जाएगा और नए मुख्यमंत्री (New Chief Minister) के नाम पर मुहर भी लग सकती है।

ये नाम हैं रेस में

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कई नाम हैं, जो दौड़ में शामिल हैं। उसमें गोरधन जदाफिया, प्रफुल्ल के पटेल, नितिन पटेल जैसे नाम सामने आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, गुजरात के पूर्व मंत्री गोरधन जदाफिया और दादरा और नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल्ल के पटेल, जो गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपानी को सफल बनाने के लिए सबसे आगे हैं।

नितिन पटेल ने अगले मुख्यमंत्री के बारे में क्या कहा?

अगले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने कहा कि ऐसा मुख्यमंत्री बनना चाहिए, जिसे पूरा गुजरात जानता हो। सीएम की दौड़ में खुद नितिन पटेल भी शामिल हैं। जबकि दूसरी तरफ भाजपा प्रवक्ता यमल व्यास ने जानकारी देते हुए कहा कि आज दोपहर 3 बजे विधायक दल की बैठक होगी। नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद जोशी जैसे मंत्री इसमें शामिल रहेंगे। आज दोपहर 3 बजे तक सीएम की घोषणा हो सकती है।

Tags

Next Story