पाकिस्तान के राजनीतिक संकट पर कांग्रेस नेता शशि थरूर का तंज, इस देश को तो फौज ही चलाएगी

पाकिस्तान के राजनीतिक संकट पर कांग्रेस नेता शशि थरूर का तंज, इस देश को तो फौज ही चलाएगी
X
बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि पाकिस्तान में प्रधानमंत्री की गद्दी पर कोई भी बैठा हो, लेकिन देश तो फौज ही चलाएगी।

पाकिस्तान (Pakistan) में चल रहे राजनीतिक संकट को लेकर अब भारत (India) में भी चर्चा हो रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर (Senior Congress leader and MP Shashi Tharoor) ने बड़ा बयान देकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद पर जोरदार तंज कसा। हाल ही में पाकिस्तान में नेशनल असेंबली को भंग कर दिया, मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है, जहां सुनवाई हो रही है। इमरान देश में दोबारा चुनाव करवाना चाहते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संसद परिसर में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोमवार को पाकिस्तान में चल रहे राजनीतिक संकट पर बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान में नेशनल असेंबली में वोट नहीं करने दिया। पीएम ने सिफारिश की तो राष्ट्रपति ने असेंबली को ही भंग कर दिया। मेरा मानना है कि पाकिस्तान के इतिहास में इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है।

बातचीत के दौरान थरूर ने कहा कि पाकिस्तान में प्रधानमंत्री की गद्दी पर कोई भी बैठा हो, लेकिन देश तो फौज ही चलाएगी। थरूर के इस बयान की चर्चाएं तेज हो गई हैं। अभी हाल ही में पाकिस्तान में पैदा हुए राजनीतिक संकट से पाक आर्मी ने अपने आप को दूर किया और कहा कि फौज का इसमें कोई हाथ नहीं है।

बीते रविवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने एक अधिसूचना जारी करते हुए असेंबली को भंग कर दिया और इमरान खान कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया। जिसका विपक्ष जोरदार हंगामा कर रहा है। पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 94 के तहत राष्ट्रपति को यह शक्ति मिली है कि वह उत्तराधिकारी के रूप में किसी को भी नियुक्त कर सकता है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के बीच खबर है कि असेंबली भंग होने के बाद अजमत सईद को पाकिस्तान का कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है। पीटीआई ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज अजमत सईद का नाम आगे किया है।

Tags

Next Story