इस वजह से पीएम मोदी अरुण जेटली के अंतिम संस्कार में नहीं हो पाएंगे शामिल!

इस वजह से पीएम मोदी अरुण जेटली के अंतिम संस्कार में नहीं हो पाएंगे शामिल!
X
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का आज लंबी बीमारी के बाद दिल्‍ली स्थित एम्स अस्पताल में निधन हो गया है। पीएम मोदी ने अरुण जेटली के निधान की खबर सुनकार उनकी पत्नी संगीता और बेटे से फोन पर बात कर परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का आज लंबी बीमारी के बाद दिल्‍ली स्थित एम्स अस्पताल में निधन हो गया है। पीएम मोदी ने अरुण जेटली के निधान की खबर सुनकार उनकी पत्नी संगीता और बेटे से फोन पर बात कर परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। अरुण जेटली का अंतिम संस्कार रविवार को निगमबोध घाट पर किया जाए। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी जेटली के अंतिम संस्कार में नहीं होंगे।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखआ कि अरुण जेटली असाधारण राजनीतिज्ञ, बुद्धिजीवी और कानून के जानकार थे। वह स्पष्टवादी नेता थे जिन्होंने भारत को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनका जाना बेहद दुखद है। मैंने उनकी पत्नी संगीता जी और बेटे रोहन से बात की है, और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। ओम शान्ति।

अरुण जेटली के अंतिम संस्कार में न शामिल होने की हो सकती है ये बजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई के दौरे पर हैं। जैसे ही उन्हें अरुण जेटली के निधन की खबर मिली, तो उन्होंने अरुण जेटली की पत्नी संगीता और बेटे से फोन बात की। सूत्रों के मुताबिक अरुण जेटली के बेटे रोहन ने पीएम मोदी से बातचीत करते हुए दौरा रद्द न करने की गुजारिश की है।


रोहन ने पीएम मोदी से कहा है कि आप देश को आगे बढ़ाने के लिए बाहर गए है, इसलिए हो सके तो दौरा रद्द न कीजिए। यात्रा पूरी करने के बाद ही वापस लौटिए। जिसके बाद अब आशंका जताई जा रही है कि पीएम मोदी अरुण जेटली के अंतिम संस्कार में शामिल होना मुश्किल है।

बता दें कि पीएम मोदी 22 से 27 अगस्त के बीच होने वाले फ्रांस, बहरीन, यूएई और G-7 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए विदेशी यात्रा पर है। इस समय पीएम मोदी 23 अगस्त से दुबई के दौरे पर हैं।

इसके बाद वे 24-25 अगस्त को बहरीन का भी दौरा करेंगे। यूएई और बहरीन की यात्रा पूरी करने के बाद पीएम मोदी फिर फ्रांस के बियारेत्ज जाएंगे। पीएम मोदी शिखर सम्मेलन में असमानता से मुकाबला विषय पर भी अपने विचार रखेंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story